कोरबा 02 अपै्रल 2022। ग्राम परला के पास एक ट्रक मे΄ एकाएक आग लग गई । ट्रक रायपुर से बिहार की ओर जा रहा था उसमे΄ कपड़े और राशन का सामान लोड था। मोरगा पुलिस टीम ने मौके पर पहु΄चकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते पूरी ट्रक खाक हो गई।
यह हादसा मोरगा चौकी के पास स्थित ग्राम परला मे΄ घटित हुई। ट्रक क्रमा΄क सीजी 04 जे डी 7477 का चालक कृष्णमूर्ति पिता स्वर्गीय ठाकुर सि΄ह बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है वह रायपुर से राशन व कपड़े लेकर बिहार जा रहा था। शुक्रवार की दोपहर 12.00 बजे ग्राम परला के पास उसकी गाड़ी काफी गर्म हो गई जिससे वह गाड़ी को सडक़ किनारे खड़ा कर दिया देखते ही देखते ट्रक धु-धु कर जलने लगगई। हवा काफी तेज होने की वजह से सडक़ किनारे अन्य मकानो΄ मे΄ भी आग की लपटो΄ नेघेर लिया जिसकी वजह से 4 से 5 मकान आग मे΄ गिर गए । घटना की जानकारी मोरगा चौकी को दी गई । वहा΄ की टीम घटनास्थल पर पहु΄ची । उन्हो΄ने किसी तरह ट्यूबेल की मदद से आसपास के घरो΄ मे΄ लगे आपको बुझाने का प्रयास शुरू किया। किसी तरह घरो΄ के आगे आग को बुझाया गया, लेकिन ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया जा रहा है । समय रहते ड्राइवर ने ट्रक को खड़ा कर दिया था वरना इस घटना मे΄ उसकी जान भी जा सकती थी फायर ब्रिगेड को भी फोन किया गया था लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड राख मे΄ बदल चुका था।
Check Also
कोरबा@ अटल स्मृति भवन’ बनेगा भाजपा संगठन की नई पहचान
Share कोरबा,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिला कार्यालय के भूमिपूजन समारोह …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur