अम्बिकापुर@इस बार समितियां में धान शॉर्टेज शून्य

Share


अम्बिकापुर 31 मार्च 2022/ खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान का सहकारी समितियों से शत-प्रतिशत उठाव कर लिया गया है। इस बार समितियों में धान का सूखत व शॉर्टेज शून्य है। जिला विपणन अधिकारी श्री आर.पी. पांडेय ने बताया कि सभी 46 समितियों से धान का उठाव पूरा कर लिया गया है। जिले के संग्रहण केंद्रों में 72 हजार 507 मीट्रिक टन धान भण्डारित किया गया है। भण्डारित धान में से 18 हजार 57 मीट्रिक टन धान का उठाव कस्टम मिलरों ने किया है। शेष धान 54 हज़ार 450 मीट्रिक टन का उठाव प्रगति पर है। संग्रहण केंद्रों में शेष धान का उठाव 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply