झारखंड के गढ़वा जिले का रहने वाला है आरोपी,अंबिकापुर में ब्राउन शुगर बेचने कर रहा था ग्राहक की तलाश
अंबिकापुर 31 मार्च 2022 (घटती-घटना)। नशामुक्ति नवा बिहान अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार करने वाले व सेवन करने वालों पर सरगुजा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले दो दिनों के अंदर सरगुजा पुलिस ने 21 लाख रुपए का ब्राउन शुगर जब्त करने में सफलता मिली है। जहां गुरुवार को शहर के बौरीपारा तालाब के पास से 81.10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
नवा बिहान नशामुक्ति अभियान के तहत सरगुजा आईजी, एसपी, एएसपी और एसडीओपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को पुलिस ने 50 हजार रुपए के अवैध नशीली कफ सिरप के साथ सरगना समेत 6 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसी बीच पुलिस ने बुधवार की दोपहर शहर से लगे बांसबाड़ी के पास अपाचे बाइक पर बैठकर ब्राउनशुगर की बिक्री करने ग्राहक का इंतजार कर रहे युवक व नाबालिग को गिरफ्तार किया था। जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही थी। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के व्यापारी को पकडऩे में सफलता पाई मिली है। आरोपी द्वारा ब्राउन शुगर की बिक्री करने के लिए अंबिकापुर बौरीपारा तालाब के पास ग्राहक की तलाश कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी राजू कुमार चन्द्रवंशी पिता नरेश राम उम्र 25 वर्ष पल्सर बाइक में ग्राहक का इंतजार कर रहा था। आरोपी झारखंड के गढ़वा जिले के नगवा मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने इसके कब्जे से ब्राउन शुगर 81.10 ग्राम किमत करीब 16 लाख रूपये का जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 21 बी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
अब तक के तीन बड़ी कार्रवाई
थाना बतौली और कोतवाली अम्बिकापुर में 21 एवं 23 मार्च को को आरोपी छोटु व राहुल गुप्ता से नशीली कफ सिरप बरामद कर जेल भेजा गया है। वहीं 28 मार्च को नशीली कफ सिरप के साथ मुख्य सरगना अतिकुर रहमान निवासी गढ़वा झारखण्ड केजीएन मेडिकल एंजेसी संचालक जो नशीली कफ सिरप का बिक्री सरगुजा तथा बिलासपुर संभाग में करता था जिसे 125 नग कप सिरप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसी क्रम में 29 मार्च को राजकिशोर गुप्ता निवासी देवीगंज रोड अम्बिकापुर व एक नाबालिग के कब्जे से ब्राउन शुगर 24.84 ग्राम किमत करीब 5 लाख रूपये का जब्त कर जेल भेजा गया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में मुख्य रूप से निरीक्षक भारद्वाज सिंह, निरीक्षक एलरिक लकड़ा, उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, आरक्षक मंद गुप्ता, कुन्दन सिंह, शिव राजवाड़े, सीनु फिरदौसी, अरविंद उपाध्याय, मनीष सिंह, अतुल सिंह विमल कुमार साहबाज अंसारी सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur