कोरबा 30 मार्च 2022 (घटती-खटना)। कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर में चल रही सरकारी शराब दुकान को लेकर सिख समाज ने एक बार फिर से विरोध प्रारंभ कर दिया है । समाज के लोगों का अभिमत है कि, दुकान के समीप ही गुरुद्वारा है । शराब दुकान और शराबियों के कारण यहां का वातावरण अत्यंत दूषित हो रही है । शराब दुकान हटाए जाने का सिख समाज ने पहले तो लिखित में मांग की और जब उस पर सुनवाई नहीं हुई तो समाज के लोग सडक़ पर उतर आए और धरना प्रारंभ कर दिया । प्रशासनिक अधिकारियों को खबर मिलते ही, मौके पर पहुंचे और सिख समाज के लोगों को समझाइश दी गई ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur