अम्बिकापुर,29 मार्च 2022(घटती-घटना)। भटगांव थाना क्षेत्र में बारहवीं की छात्रा के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या की वारदात को लेकर अविभाजित सरगुजा में आक्रोश देखा जा रहा है। इस अमानवीय कृत्य की हर ओर निंदा हो रही है। इसी कड़ी में शहर में महिला संगठनों ने मौन रैली निकालकर घड़ी चौक पर कैंडल जला मृत छात्रा को श्रद्धांजलि दी। साथ ही आरोपी को कठोर दंड देने की मांग की। इस अवसर पर वंदना दत्ता ने कहा कि आए दिन समाज में ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं, इससे मन बहुत आहत है। ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को सरेआम मृत्यदंड मिलना चाहिए। पल्लवी मुखर्जी ने कहा कि महिलाओं-बेटियों पर ये अत्याचार आखिर कब रुकेगा। इस तरह की घटनाएं काफी दुखद हैं। परिवार से बेटों को भी संस्कार दिया जाए, क्या गलत है, क्या सही है, बताया जाए। रानी बसु ने कहा कि जब हम बाहर निकलते हैं तो बहुत ही असुरक्षित महसूस करते है। हमें स्वयं सतर्क रहना चाहिए, हर किसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए। कहीं भी जाएं तो घर पर सही बात बताकर जाएं। इस अवसर पर आभा सिंह, किरण गुप्ता, मुक्ता गुप्ता, बलविंदर टुटेजा, रीता अग्रवाल, सुनीता लाल, अजेता गुप्ता, ज्योति द्विवेदी, बानी मुखर्जी, लिली बसु, सम्पा मुखर्जी, चित्रा बाबरा, डॉक्टर तृप्ति विश्वास, श्रुति मुखर्जी, तनुश्री मिश्रा, रश्मि गुप्ता, अनुभा डबराल, इला शर्मा, वीना दुबे, वसुधा तिवारी, माधुरी दुबे, स्मिता तिवारी, संगीता मुखर्जी, किरण सिह, संगीता सोनी, सुम्मी कश्यप, रीता प्रजापति, इंद्रा अम्बष्ट, ऋतु सिन्हा, तारा मुंडा, भारती विश्वास, चीनू विश्वास व अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur