कार्यक्रम सेवा ही समर्पण में होगी शामिल
रायपुर 01 अक्टूबर 2021 (ए)। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 5 अक्टूबर को राजधानी पहुंचेगी। रायपुर पहुंचकर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम सेवा ही समर्पण में शामिल होंगी ।भाजपा द्वारा वित्त मंत्री के आगमन पर संगोष्ठी कार्यक्रम रखी गई है।जिसमे बुद्धिजीवी, उद्योगपति जीएसटी इनकम टैक्स के सलाहकार,डॉक्टरों को आमंत्रित किया जाएगा ।
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से सेवा ही समर्पण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। युवा मोर्चा द्वारा इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप चलाया जाएगा। जिसमे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल होंगी। भाटागांव स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगी ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur