अम्बिकापुर. 26 मार्च 2022 (घटती-घटना)। स्कूटी सवार युवती को अज्ञात वाहन का चालक ने टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उसे संजीवनी 108 एक्सप्रेस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। मृतिका के पास मिले मोबाइल नंबर से परिचितों, स्वजनों को सूचना दी गई, इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक मोरगा की शशि मिंज पिता सालमोन मिंज (26) स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीवी 1803 में मोरगा से सीतापुर मेहमानी में गई थी। यहां से वापस जाने के दौरान अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम के पास रहने वाली सहेली के यहां रुकने के बाद शनिवार को स्कूटी से घर मोरगा जाने की निकली थी। दोपहर लगभग 12 बजे युवती को अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग हाइवे से लगे ग्राम सिंगीटाना में अज्ञात वाहन का चालक टक्कर मारकर भाग गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी और वे पुलिस व एंबुलेंस को इसकी सूचना दिए। गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
साप्ताहिक बाजार से राज
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur