खड़े वाहनों को बनवा कर किया जाएगा उपयोग
अम्बिकापुर 25 मार्च 2022 (घटती-घटना)। रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा के चेयरपर्सन एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने जिले में शव वाहन की कमी को देखते हुए कलेक्टर सरगुजा संजीव झा से बात करते हुए जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शव वाहन की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। जिसके तहत उन्होंने कहा है कि रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से एक ऐसी व्यवस्था बनाई जाये, जिसके माध्यम से प्रत्येक सामुदायिक अस्पतालों में शव वाहन उपलब्ध हो सके। इस हेतु सामुदायिक अस्पतालों में खड़े ऐसे वाहन जिनका उपयोग एम्बुलेंस अथवा अन्य कार्यों के लिए नहीं हो रहा है, उसे अच्छे से बनवा कर शव वाहन के रूप में उपयोग किया जा सके, इसके लिए रेडक्रॉस अपनी ओर से वाहनों को सुव्यवस्थित करने एवं शव वाहन का खर्च उठाने का कार्य करेगी। आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी बात हुई लगभग 3 से 4 गाड़ियां शीघ्र ही मिलेगी, जब कि अन्य गाड़ियों के लिए भी संपर्क कर रहे हैं ताकि शव वाहन के रूप में जिले में गाड़ियों की संख्या को बढ़ाया जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur