विभागीय अधिकारी नहीं ले रहे घटिया निर्माण की सुध
-राजेन्द्र शर्मा-
खडग़वां 24 मार्च 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के खडग़वां ब्लॉक भ्रष्टाचारियों के लिए सबसे सुरक्षित विकासखण्ड के रूप में जाना जाता है। इस ब्लॉक में कितने भी घोटाला कर लो बोलने वाला कोई नहीं है इसलिए भ्रष्टाचारी खुलकर भ्रष्टाचार करते हैं। और भ्रष्टाचार करने वालों पर स्थानीय प्रशासन भी मेहरबान बनकर भ्रष्ठाचारियों का साथ देते हैं।
आज हम बात करेंगे करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन कन्या छात्रावास की इस निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा खुलकर भ्रष्टाचार करते हुए घटिया निर्माण कार्य कर रहे हैं। मजेदार बात है कि निर्माण की लगत कितने की है, निर्माण कार्य किस ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है इसकी भी जानकारी विकास खंड खडग़वां के देवाडांड वासियों को मालूम नहीं है इतने सीधे-साधे है देवाडाडवासी।
इस करोड़ों की लागत से हो रहे निर्माण कार्य को घटिया मटेरियल का उपायोग कर निर्माण कर रहे हैं। भ्रष्टाचार की पोल न खुल जाये इसलिए ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का कोई बोर्ड कार्य स्थल पर नहीं लगाया गया है जिससे किसी प्रकार कि कोई जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को प्राप्त नहीं हो रही है कि कन्या छात्रावास भवन कितनी लागत का है एवं कौन विभाग निर्माण एजेंसी है कब निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और कब पूर्ण होगा क्या मजदूरी दर है इत्यादि सूचना बोर्ड पर दर्शीत रहते हैं जो ना तो ठेकेदार ने किया और ना ही विभाग के इंजिनियर एस डी ओ ने सूचना बोर्ड लगाने की जरूरत समझी जबकि शासन के नियमानुसार निर्माण कार्य स्थल पर पूरी जानकारी के साथ बोर्ड लगाना जरूरी है कार्य प्रारंभ होने से पहले पर यहां के ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से बोर्ड नहीं लगा है और घटिया एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण समाग्री बिना मापदंडों के आधार पर उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरिया से इस कन्या छात्रावास निर्माण कार्य की गुणवत्ता विहीन कार्यो की जांच कराते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है जिससे निर्माणाधीन कन्या छात्रावास भवन गुणवत्ता युक्त निर्माण हो सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur