अम्बिकापुर 23 मार्च 20-22 (घटती घटना) नगर में ग्रीष्म काल के दौरान पेय जल की आपूर्ति निर्बाध रहे। इस व्यवस्था में सुधार हेतु बुधवार को महापौर डॉ अजय तिर्की एवं जल कार्य प्रभारी द्वितेंद्र मिश्रा सहित अमृत मिशन, तथा निगम के अधिकारी कर्मचारियों के साथ तकिया फिल्टर प्लांट का निरिक्षण किया। जहां ग्रेविटी से आ रहे पानी के कई जगह लीकेज की समस्या थी। जिसके कारण पानी की कमी हो रही है।
उसे दुरुस्त करने हेतु विकल्प के रूप में सम्प वेल के माध्यम से पानी ऊपर टंकी में चढ़ाये जाने की बात सामने आई। जिसके लिये महापौर ने तत्काल अपने मद से तीन लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए 15 दिवस के भीतर उक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि सम्प के माध्यम से पानी ऊपर टंकी में चढ़ाने से लाईन लॉस की समस्या लगभग समाप्त हो जायेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur