Breaking News

कोरबा@निगम अमले ने दुकानदारों को दिए डस्टबिन एवं सार्वजनिक स्थान पर कचरा न डालने की दी हिदायत

Share

कोरबा ,22 मार्च 2022(घटती-घटना)। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में नगर निगम के अधिकारियों व रोटरी क्लब कोरबा के सदस्यों ने व्यावसायिक क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने के प्रति लोगों को जागरूक किया, एक ओर जहाँ रोटरी क्लब ने दुकानों में पहुंचे ग्राहकों को कपड़े से बने थैले नि:शुल्क वितरित किए, वहीं दूसरी ओर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने दुकानदारों को डस्टबिन उपलब्ध कराएं, साथ ही दुकानों में डस्टबिन न रखने पर अर्थदण्ड लगाते हुए हिदायत दी कि वे दुकानों प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखें, कचरे को सार्वजनिक स्थल पर न डालें। यहॉं उल्लेखनीय है कि आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने कैरीबैग, डिस्पोजल व अन्य सामग्री के उपयोग को रोकने की दिशा में निरंतर कार्यवाही की जा रही है तथा इसमें स्वयंसेवी संगठनों, महिला स्वसहायता समूहों सहित सभी का सहयोग लिया जा रहा है। रोटरी क्लब कोरबा द्वारा इस कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई जा रही है, रोटरी क्लब के सदस्य एक ओर जहाँ प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग को रोकने में सहभागी बन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर साफ-सफाई के प्रति आम नागरिको को जागरूक करने व निगम के स्वच्छता महाअभियान में अपना सक्रिय सहयोग दे रहे हैं। इसी कड़ी में निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार की अगुवाई में निगम के अधिकारी कर्मचारियों व रोटरी क्लब के सदस्यों ने निहारिका कोसाबाड़ी स्थित व्यावसायिक क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने का कार्य एक अभियान के रूप में किया है। इस मौके पर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार के साथ-साथ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, विक्रम अग्रवाल, मंजीत सिंह हूरा, संजय बुधिया, संजय अग्रवाल, डॉ.संजय अग्रवाल, पारस जैन, प्रेम गुप्ता, मनीष अग्रवाल, डॉ.प्रिंस जैन, नितिन चतुर्वेदी, रिता क्षेत्रपाल, साहिल क्षेत्रपाल, संतोष जैन, आशीष अग्रवाल, निकेश भूटानी, पी.एस.गांधी, आकाश सिंघानिया, सतनाम सिंह, किशोर अग्रवाल, मृदुल अग्रवाल आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply