कोरबा,21 मार्च 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई , वह सगाई कार्यक्रम से लौटकर कुछ सामान लेने के लिए कहीं जा रहा था। इसी दौरान सामने से आई ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, तुमान निवासी राजकुमार यादव(20) अपने बड़े भाई के साथ पास के किसी गांव में सगाई कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वो वहां से लौट भी आया था, इसके बाद उसने अपने भाई को घर में छोड़ा, फिर कुछ सामान लेने के लिए वह कहीं जा रहा था। राजकुमार रात को करीब 9 बजे निमगांव के पास पहुंचा कि सामने से आई ट्रैक्टर ने उसे ट्क्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया , वहीं आस-पास के लोगों ने रोड पर राजकुमार को घायल अवस्था में पड़ा हुआ देखा था, जिसके बाद उसे पास के अस्पताल में लेकर गए , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि राजकुमार के सिर और पीठ में काफी गहरी चोट आई थी, जिसकी वजह से उसकी जान गई हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस अब उस ट्रैक्टर चालक का पता लगा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur