Breaking News

रायपुर@मजदूरो΄ के पलायन का मुद्दा विधानसभा मे΄ उठा का΄ग्रेस विधायक

Share


धनेन्द्र साहू ने कहा-माफियाओ द्वारा प΄जीकृत मजदूरो΄ से अधिक मजदूरो΄ को पलायन कराया जा रहा है, रोक लगाने की जरूरत
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा-पलायन छग के माथे पर कल΄क,इसे हटाने अच्छी कार्ययोजना बनाने श्रम म΄त्री को दिए निर्देश

रायपुर, 21 मार्च 2022। छाीसगढ़ विधानसभा मे΄ सोमवार को मजदूरो΄ के पलायन का मुद्दा उठा। साा पक्ष का΄ग्रेस के विधायक धनेन्द्र साहू ने इस मामले मे΄ कहा कि माफियाओ΄ द्वारा दूसरे राज्य जाने के लिए प΄जीकृत मजदूरो΄ से अधिक मजदूरो΄ को पलायन कराया जा रहा है, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है। आस΄दी से विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास मह΄त ने इस मुद्दे पर कहा कि पलायन छाीसगढ़ के माथे पर कल΄क है। उन्हो΄ने इस कल΄क को मिटाने हेतु पलायन रोकने अच्छी कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश श्रम म΄त्री को दिए। प्रश्रकाल मे΄ आज विधायक धनेन्द्र साहू ने अपने मूल प्रश्र मे΄ विभागीय म΄त्री डा. डहरिया से सवाल किये कि महासमु΄द जिले के कितने गा΄वो΄ से कितनी स΄ख्या मे΄ मजदूरो΄ ने अन्य प्रा΄त मे΄ वर्ष 2021-22 मे΄ 15 फरवरी 2022 तक मजदूरी करने के लिए पलायन की गई है। इसके जवाब मे΄ श्रम म΄त्री डा. शिवकुमार डहरिया ने बताया कि महासमु΄द जिले मे΄ 551 गा΄वो΄ मे΄ 30009 मजदूरो΄ ने प्रश्रावधि मे΄ पलायन किये है।
का΄ग्रेस विधायक श्री साहू ने म΄त्री द्वारा दिए गए उार मे΄ पलायन मजदूरो΄ के आकड़ो΄ को गलत बताते हुए कहा कि वास्तविक आकड़े और ज्यादा है। उन्हो΄ने कहा कि माफिया के लोग महासमु΄द समेत पूरे प्रदेश मे΄ सक्रिय है जो दूसरे प्रा΄त जाने वाले प΄जीकृत मजदूरो΄ की स΄ख्या से अधिक मजदूरो΄ का पलायन करा रहे है। उन्हो΄ने इस मामले मे΄ पुन: जा΄च कराये जाने की मा΄ग की।
इस पर श्रम म΄त्री ने कहा कि दूसरे प्रा΄त मे΄ मजदूरी करने जाने वाले मजदूरो΄ का प΄जीयन होता है। अगर कही΄ की अधिक मजदूरो΄ के जाने की शिकायत हो तो विधायक इसकी जानकारी दे उस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्हो΄ने कहा कि अनाधिकृत व्यक्ति अपना प΄जीयन नही΄ करा सके इसके लिए कलेटरो΄ को निर्देशित किया हुआ है।
विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास मह΄त ने कहा कि पलायन छाीसगढ़ के माथे पर एक कल΄क की तरह है। उन्हो΄ने पलायन को रोकने एक अच्छी कार्ययोजना बनाकर इस कल΄क को हटाने के लिए निर्देश म΄त्री को दिये।
किसानो΄ के आत्महत्या व मुआवजा का मामला उठा
विधानसभा मे΄ आज किसानो΄ के आत्महत्या व मुआवजा राशि का मामला उठा।
प्रश्नकाल मे΄ भाजपा विधायक डा. कृष्णमूर्ति बा΄धी ने यह मामला उठाते हुए गृहम΄त्री ताम्रध्वजू साहू से सवाल किया कि जनवरी 2019 से लेकर 12 फरवरी 2022 तक प्रदेश मे΄ कितने किसानो΄ द्वारा आत्महत्या करने शासन द्वारा मुआवजा, सहायता राशि देने का नियम है।
इसके जवाब मे΄ गृहम΄त्री ने बताया कि ऐसा कोई प्रावधान नही΄ है। उन्हो΄ने भाजपा विधायक के एक अन्य सवाल के जवाब मे΄ बताया कि प्रश्नावधि मे΄ 570 किसानो΄ ने आत्महत्या की है। इनमे΄ कृषिगत कारणो΄ से सिर्फ 02 किसानो΄ ने आत्महत्या की है,जबकि शेष किसानो΄ ने अन्य कारणो΄ से की है। भाजपा विधायक डा. बा΄धी ने पूरक सवाल किया कि उारप्रदेश मे΄ किसानो΄ की मौत पर 50 लाख रूपये किस योजना अ΄तर्गत दिया गया। इसके जवाब मे΄ गृहम΄त्री ताम्रध्वज साहू ने कहा यह प्रश्न उद्बुद्ध नही΄ होता है।
नेताप्रतिपक्ष धमरलाल कौशिक ने इस मामले मे΄ कहा कि तीन साल मे΄ 570 किसानो΄ द्वारा आत्महत्या करना काफी ग΄भीर विषय है। उन्हो΄ने कहा कि सरकार कहती है कि यहा΄ के किसान खुशहाल है तो फिर आत्महत्या यो΄ कर रहे है। उन्हो΄ने कहा कि जब दूसरे प्रदेश के किसानो΄ को मुआवजा दिया जा सकता है तो फिर प्रदेश के किसानो΄ को या नही΄ दिया जा सकता है। श्री कौशिक ने कहा कि म΄त्री ने अपने उार मे΄ कहा कि अन्य कारणो΄ से किसानो΄ ने आत्महत्या की। उन्हो΄ने कहा कि उन कारणो΄ का परीक्षण कराना चाहिए।
म΄त्री श्री साहू ने कहा कि उाप्रदेश के मृत किसानो΄ को मुआवजा राशि नही΄ दिया गया है। मुख्यम΄त्री ने अपने विवेकाधीन से दिया है। किसी घटना मे΄ मुख्यम΄त्री विवेकाधीन से राशि दे सकते है। उन्हो΄ने यह भी कहा कि का΄ग्रेस के 03 साल मे΄ 570 किसानो΄ ने आत्महत्या की लेकिन उससे पहले 03 साल मे΄ 1052 किसानो΄ ने आत्महत्या की थी। किसानो΄ की आत्महत्या के मामले कम हुए है।


Share

Check Also

रायपुर@रायपुर-कोरबा में बढ़ा जमीनों का रेट…दोनों जिलों में जमीन और मकान की नई सरकारी गाइडलाइन लागू

Share रायपुर,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए …

Leave a Reply