बिलासपुर , 20 मार्च 2022(ए)।मां को बेटे ने गलती से दूसरी ट्रेन में बैठा दिया। जानकारी मिलती तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। वह परेशान हो गया और इधर—उधर भटकने के पिता रेल सुरक्षा बल से मदद मांगी। इस पर सबसे पहले ट्रेन का लोकेशन देखा। ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली। ऐसे में आरपीएफ सतर्क हो गई और ट्रेन के पहुंचने से पहले प्लेटफार्म पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला को उतारा। इसके बाद बेटे को सूचना दी गई। बेटे के पहुंचने के बाद सुरक्षित सौंप दिया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन सिन्हा के आदेशानुसार तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में बिलासपुर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल संपत्ति, रेल यात्री तथा यात्री सामान की सुरक्षा के लगातार बेहतर उपाय किए जा रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को एक व्यक्ति जिनका नाम संतोष शाह निवासी तुलसी नगर कोरबा थाना, जिला कोरबा द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर को समय लगभग 11 बजे सूचना दी गई कि उनकी बुजुर्ग मां को गृह निवास स्थान क्यूल भेजने के लिए कोरबा स्टेशन आया था।
पर वह अपनी मां को 13287 साउथ बिहार में बैठाने की जगह 12834 हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में बैठा दिया है। वह बिलासपुर की ओर रवाना हो गई है। उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि उनकी मॉं को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उतारा जाए। प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर, उपनिरीक्षक मनीषा कुमारी मीणा व स्टाफ के साथ 12834 हावडा-अहमदाबाद के बिलासपुर आने पर अटैण्ड किए व प्राप्त जानकारी के अनुसार एस— 3 कोच की जांच की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur