गौरेला पेंड्रा मरवाही , 20 मार्च 2022(ए)। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हाथियों के आतंक लगातार बदस्तूर जारी है। जहां दो हाथियों ने गांव की बच्ची को कुचल दिया है जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई। आपको बता दें कि मरवाही क्षेत्र में अब भालू के बाद हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अमूनन हर वर्ष कई लोग इसके ग्रास में आकर मौत के मुह में समा जाते हैं। इससे क्षेत्र में दहशत का मौहाल रहता है। दरअसल पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वन मंडल के अंतर्गत ग्राम रूमगा का है। जहां मिली जानकारी के अनुसार एक 8 साल की बच्ची को हाथी ने कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल ओर ही मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में दहशत का मौहाल है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur