कोरबा@एसईसीएल प्रबंध निदेशक को अवैध कार्य व गुंडागर्दी पर रोक लगाने सौंपा गया पत्र

Share

कोरबा 20 मार्च 2022 (घटती-घटना)। खदान के भीतर से कोयले की चोरी और गुंडागर्दी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दीपक सोनकर ने साउथ ईस्टर्न कोल फि.लिमिटेड एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के प्रबंध निदेशक को पत्र सौपा है,जिसमे लिखा है कि सराईपाली परियोजना के बुड़बुड़ में संचालित खदान से कोयले की चोरी भारी मात्रा में हो रही है,जिसमे खदान के सब एरिया मैनेजर ,सेल्स (कोल) अधिकारी एवं नोडल नाविक,सुरक्षा प्रहरी एवं कुसमुंडा परियोजना में पदस्थ कर्मी, जो सब एरिया मैनेजर के इशारे पर बुड़बुड़ खदान में अटैच है,जिसके द्वारा कोल लिफ्टर अपने बड़े भाई के साथ मिलकर खदान से 10 हजार टन कोयले को बाहरी मार्केट में बेचढ्ढ गया है। जिसका कोल लिफ्टर व डि.ओ. होल्डर के मध्य वाट्सअप चैटिंग पर हुई बातचीत का प्रमाण भी जिला महामंत्री द्वारा सौंपा गया है,जिसमें अच्छी क्वांटिटी एवं क्वालिटी देने की आपस में बातो का स्पष्ट लेख है। जिला महामंत्री दीपक सोनकर ने प्रबंध निदेशक से पूरे मामले की जांच कर यहां पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को हटाने सहित कोयला चोरी व गुंडागर्दी पर रोक लगाने मांग की है।उन्होंने यह भी लिखा है कि, यदि किसी प्रकार की कार्यवाही नही होती है तो, स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों के द्वारा बुड़बुड़ खदान को 25 मार्च से बंद करा दिया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी कोल अधिकारियों की होगी। सौपे गए पत्र की प्रतिलिपि उनके द्वारा विधायक-पाली तानाखार,कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक और सतर्कता अधिकारी, एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर को भी भेजा गया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply