ग्रामीणों ने कनिष्ठ अभियंता कार्यालय व विद्युत्त सब स्टेशन का किया घेराव
बैकुंठपुर/पटना 30 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटना के अध्यक्ष विजय सिंह करजी ग्राम में दस दिनों से ट्रांसफार्मर जलने की वजह से बिजली नही होने की वजह से और ग्रामीणों को हो रही समस्या को जानकर ग्रामीणों के साथ दर्रीडाँड़ स्थित बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पहुंचे।
कनिष्ठ अभियंता से बेहद नाराजगी के भाव मे उन्होंने सपष्ट रूप से ग्रामीणों के समक्ष ही पूछा कि आखिर कब तक नया ट्रांसफार्मर गांव में लग सकेगा और कब तक बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से जारी हो सकेगी, जिसपर उपस्थित कनिष्ठ अभियंता ने दो दिनों का समय ग्रामीणों के समक्ष ही मांगा और नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था जल्द करने की बात की।
बता दें कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय सिंह करजी ग्राम के लोगों सहित उनकी बिजली नही होने की समस्या को सुलझाने के लिए बड़े आक्रोशित होकर बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करने निकले थे इस दौरान उनके साथ करजी ग्राम के सैकड़ों ग्रामवासी भी मौजूद थे वहीं आक्रोश को भांपकर कनिष्ठ अभियंता ने दो दिनों का समय सभी के सामने मांगा जिसपर सभी लोगों ने समय देते हुए अपेक्षा जाहिर की की दो दिनों में ग्राम में बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी हो जाएगी। मिलिजानकारी के ग्राम पंचायत करजी के कुशवाहा पारा में लगे हुए ट्रान्सफार्मर में 17 सितम्बर को आग लग गई जिससे ट्रान्सफार्मर पूरी तरह से जल गया तब से गांव में बिजली नहीं लोग बिना बिजली के 12 दिनों से रह रहे थे, इस दौरान ग्रामिणों द्वारा विद्युत्त विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को मौखिक रूप से जानकारी देते हुए ट्रान्सफार्मर बदलने व गांव में बिजली आपूर्ति सेवा बहाल करने की मांग कई बार की गई लेकिन नया ट्रान्सफार्मर नहीं लगा तब परेशान ग्रामिणों ने एक जुट होकर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कनिष्ठ अभियंता कार्यालय व विद्युत्त सब स्टेशन पटना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, और मौके पर पहुंचे कनिष्ठ अभियंता को ग्रामिणों ने सरपंच सहित 76 ग्रामिणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप कर अपनी परेशानी बताई। कनिष्ठ अभियंता कार्यालय एवं विद्युत्त सब स्टेशन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष विजय सिंह, करजी सरपंच जगमन बाई, ललित, भूपेन्द्र कुशवाहा, नारेन्द कुशवाहा, विरेन्द्र, अशोक कुर्रे, रामलाल, सुरेश, ओम प्रकाश, श्याम बिहारी, दीप नारायण, संतोष विष्वकर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामिण शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur