घर और परिवार के बीच जूझ रहे लोगों को तकलीफ से बाहर निकालने
अम्बिकापुर, 16 मार्च 2022(घटती-घटना)। सविता सिंह और उनके टीम द्वारा महिलाओं को मानसिक रूप से खुशी देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए होली मिलन के तहत् रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन 20 मार्च को 4 बजे से 7 बजे तक हॉटल पंचानन में किया गया है। दो साल से कोरोना काल में घर और परिवार के बीच जूझ रहे तकलीफ से बाहर निकाल कर उनकी खुशी के लिए इस होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रर्म में डांसिंग, सिंगिंग के तहत् फुल मस्ती का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी महिलाओं को एक दूसरे से जोड़ कर महिला सशक्तिकरण के तहत् आत्मनिर्भर बनाने की है। यह पूरा कार्यक्रम सिर्फ महिलाओं के लिए आयोजित होगा इसमें एंट्री फीस 200 रुपए होगा। इसके तहत कई प्रतियोगिता भी कराई जाएगी जिसमें विजेता लोगों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।
सविता सिंह द्वारा पहले भी सावन श्रृंगार मेला का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें बढ़ चढक़र महिलाएं भाग ली थी। विश्वा ग्रुप जो कि एक अखिल भारतीय स्तर का एनजीओ है और सविता सिंह इस विश्वा ग्रुप की डिस्टिक प्रेसिडेंट होने के नाते महिलाओं को आर्थिक और मानसिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित कर आगे बढ़ाने की दिशा पर कार्य कर रही हैं। इस कार्यक्रर्म के मुख्य आतिथि के रूप में समाज सेविका वन्दना दत्ता, ममता पटवा, संजू लता नायक रेखा इंगोले और नीलिमा गोयल को आमांत्रित किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur