Breaking News

अम्बिकापुर@विशेष अभियान के तहत सरगुजा पुलिस ने 100 से अधिक गुम मोबाइल किया बरामद

Share

अम्बिकापुर, 16 मार्च 2022(घटती-घटना)। 100 से अधिक गुम मोबाइलों को बरामद करने में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली। सायबर टीम द्वारा जिला-सरगुजा क्षेत्रान्तर्गत आम जनता की गुम मोबाइल की सूचना लगातार थाना एवं चौकियों में दर्ज करायी जा रही थी। आमजन मोबाइल गुम हो जाने से परेशान व दु:खी प्रतीत हो रहे थे। इस बात को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर गुम मोबाइल को विभिन्न तकनीकी के माध्यम से ढूंढने में सफलता प्राप्त हुई है। सरगुजा पुलिस ने 16 मार्च को होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए जिला स्तरीय गुम मोबाइल को आमजनों को बुलाकर वितरण किया गया। इससे आम जनता में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सक्रिय टीम प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक विद्याभूषण भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, भोजराज पासवान, आरक्षक विरेन्द्र पैंकरा, अनुज जायसवाल, लालदेव साय, विकास मिश्रा, अंशुल शर्मा, जितेश साहू, रमेश प्रसाद, मनीष सिंह, रूपेश महंत, सुयश पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply