बैकुण्ठपुर 14 मार्च 2022 (घटती घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य में नीट तथा आईआईटी जेई में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम का पुरस्कार आरएक्स अकैडमी के संचालक डॉ मनीष जायसवाल तथा उनकी टीम को रविवार शाम रोमन पार्क दुर्ग में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ की माननीया राज्यपाल अनुसूइया उईके के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन माई एफएम द्वारा किया गया था। इस समारोह में राज्य की लगभग सभी बेहतरीन शिक्षण संस्थानों (जो मेडिकल ऑल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं) के संचालक, शिक्षक, मार्गदर्शक एवं सदस्य मौजुद थे।
ज्ञात हो कि डॉ मनीष जायसवाल कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद के पटना क्षेत्रीय ग्राम छिंदिया के निवासी हैं। जिन्होंने अपनी 12 वीं तक की शिक्षा बैकुंठपुर में ग्रहण करने के पश्चात मेडिकल की पढ़ाई पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर से पुर्ण की है। मेडिकल की पढ़ाई उपरांत उन्होंने रायपुर स्थित एम्स अस्पताल एवं मेकाहारा में भी अपनी सेवाएं दी। परंतु कुछ अलग करने की चाहत के कारण डॉ मनीष जायसवाल ने भिलाई में मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए आरएक्स अकैडमी नामक संस्थान स्थापित किया। जिसके माध्यम से वे छत्तीसगढ़ के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के छात्रों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करातें हैं। विगत कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ के छात्रों के मेडिकल में चयन का बेहतरीन आयाम इस संस्थान ने स्थापित किया है। जिसकी उत्तरोत्तर प्रगति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ के बेहतरीन संस्थानों के बीच माननीया राज्यपाल के हाथों यह सम्मान पाने का अवसर मिला।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur