Breaking News

पुलिस द्वारा सामाजिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Share

राजा मुखर्जी-

कोरबा 30 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा पुलिस और जनता के मध्य नज़दीकियां बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के सामाजिक आयोजन कराए जा रहे हैं। थाना प्रभारियों के द्वारा अधीक्षक के निर्देश पर अपने-अपने क्षेत्र में जन जुड़ाव के लिए जागरूकता सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को अंजाम दिया जा रहा है, इसी कड़ी में 1 अक्टूबर को कलेक्टर रानू साहू के मुख्य अतिथि में ,उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सरगबुंदिया में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।खाकी के रंग , संगी-संगिनी के संग”कार्यक्रम के तहत संगी-संगिनी सम्मान समारोह एवं हेलमेट वितरण का कार्यक्रम रखा गयढ्ढ हैंढ्ढ अध्यक्षता भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक, कोरबा करेंगे। विशिष्ट अतिथि अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक होंगे। कार्यक्रम ग्राम सरगबुंदिया हाई स्कूल प्रागंण में शुक्रवार को प्रातः 12 बजे से प्रारम्भ होगा। प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक थाना उरगा ने क्षेत्र के गणमान्य जनों व ग्रामवासियों को भी आमंत्रित किया ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply