-मनोज कुमार-
लखनपुर ,13 मार्च 2022 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर के लखनपुर के मध्य बाजार में आधी अधूरी सडक़ निर्माण के कारण बेहताशा उड़ती धूल के गुब्बारे के कारण व्यवसाई पूरी तरह से हल्का व परेशान है ठेकेदार के द्वारा सड़क पर उड़ते धूल के रोकथाम के लिए पानी का छिडक़ाव नही किया जा रहा है जिसके कारण कई व्यवसाइओ द्वारा नाराज होकर चक्का जाम करने की बात भी कही जा रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर के लखनपुर मध्य बाजार में विगत दिनों से अधूरे सडक़ निर्माण और ठेकेदार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कर्मचारियों की गैर जिम्मेदाराना कार्य प्राणी से क्षेत्रवासियों को इन दिनों उड़ती धूल के गुब्बार ओं के कारण व्यवसायियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए लखनपुर के व्यवसाईओ के द्वारा कई बार उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दी गई परंतु अभी तक जानलेवा उड़तीधूल के गुब्बारओं के कारण निजात नहीं मिल पाया है जिसके कारण व्यवसायियों के द्वारा संगठित होकर उक्त ठेकेदार और प्रशासन के खिलाफ लिखित आवेदन देकर एकजुट होकर प्रशासन एवं ठेकेदार के खिलाफ चक्का जाम करने की बात कही जा रही है जिस तरह से उड़ती धूल के गुब्बार ओं के कारण व्यापारियों को अपने अपने प्रतिष्ठानों में बैठना मुश्किल हो गया है और वही जानलेवा उड़ती धूल के गुब्बार ओं के कारण इससे होने वाली सांस संबंधी बीमारियों से भी लोग ग्रसित हो रहे हैं ।
एनएच के ठेकेदार की लापरवाही केअधूरे सडक़ निर्माण में निरन्तर पानी का छिडक़ाव नहीं करने के कारण लगातार उड़ रहे हैं धूल के गुब्बारे।
जिस तरह से एनएच के अधूरे सडक़ निर्माण व उड़ते धूल के गुब्बार ओं के कारण व्यवसायियों को शारीरिक व आर्थिक नुक्सान हो रहा है जिसके कारण यह एक बड़ा फैसला लिया गया है कि बीते दिन सोमवार को तहसील कार्यालय में पहुंच सरगुजा कलेक्टर के नाम से उक्त एनएच ठेकेदार एवं आला अधिकारियों के विरोध में चक्काजाम किया जाएगा और जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur