लखनपुर ,13 मार्च 2022 (घटती-घटना)।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोधपुर में 13 मार्च दिन रविवार की शाम लगभग 4:30 बजे मानसिक रूप से बीमार 36 वर्षीय युवक ने खुद पर आग लगा लिया हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घुराउ पिता जगन्नाथ राजवाड़े उम्र लगभग 36 वर्ष ग्राम जोधपुर निवासी लगभग दो माह से मानसिक रूप से बीमार है रविवार को घर के सदस्य सभी अपने अपने कार्य के लिए बाहर गए हुए थे घुराउ घर में अकेला खाट पर लेटा हुआ था। धुआं निकलते देख आसपास के ग्रामीण घर पहुंचे जहां देखा कि घुराउ अपने ऊपर आग लगा लिया तथा घर में भी आग लग चुका था ग्रामीणों के द्वारा आग को बुझाते हुए में टेंपो के माध्यम से घुराउ को उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करते हुए हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur