अम्बिकापुर,12 मार्च 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव समापन समारोह 13 मार्च को होगा। समारोह की अध्यक्षता छत्तसीगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया करेंगे। इसके साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, छतीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तसगढ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, विशिष्ट अतिथि होंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur