लखनपुर@30 वर्षीय महिला के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

Share


मौके पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक डॉग स्क्वॉायड की टीम

लखनपुर ,12 मार्च 2022(घटती-घटना)। थाना क्षेत्र के ग्राम कोरजा में एक ग्रामीण के बाड़ी 12 मार्च दिन शनिवार कि सुबह एक महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस सहित डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है । महिला के शव का पहचान लीलावती राजवाड़े पति धर्मजीत रजवाड़े उम्र 30 वर्ष ग्राम कोरजा निवासी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम कोरजा निवासी सुखसाय खांडे पिता अकील खांडे के बाड़ी में शनिवार की सुबह 30 वर्षीय महिला लीलावती रजवाड़े का शव देखा गया देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में वहां ग्रामीण एकत्रित ग्राम सरपंच के द्वारा घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस दलबल के साथ ग्राम कोरजा पहुची तथा डॉग स्क्वार्ट तथा फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुँच घटना की जांच में जुटी हैं। लखनपुर पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा करवाई किया जा रहा है । प्रथम दृष्टया में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत की आशंका जताई जा रही है । मृत महिला के गले हाथ व पैरों में झुलसने के निशान है। पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि महिला की मौत कैसे हुई। फिलहाल लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply