- पुरानी पेंशन की मांग हुई पूरी,होली से पहले मनाया होली
- यजुर्वेद की पंक्तियों से मुख्यमंत्री ने की बजट भाषण की शुरुआत: योगेश शुक्ला
- पुरानी पेंशन योजना बहाली से सरकारी कर्मचारियों को लाभ,विधायक निधि चार करोड़ होने से क्षेत्र में होगा विकास
- कांग्रेसियों ने कहा मुखिया ने सभी को ध्यान में रखकर बजट किया पेश, वहीं भाजपा ने कहा अगले साल होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर बजट हुआ है पेश

-रवि सिंह-
बैकुंठपुर,09 मार्च 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपना चौथा बजट पेश किया जिसे लेकर कांग्रेसियों का कहना है कि अब तक का सबसे अच्छा बजट है जो मुख्यमंत्री ने पेश किया है सभी वर्गों का ध्यान रखा है काफी पुरानी मांगों को भी इसमें पूरा किया है चुनावी घोषणा पत्र के वादे भी पूरे हुए हैं, प्रदेश सचिव योगेश शुक्ला ने कहा कि यजुर्वेद की पंक्तियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट भाषण की शुरुआत की जो काफी सराहनीय रहा, पिछले 3 साल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को संजोने का सरकार ने काम किया है। उनके सपनों को संजोने के लिए नवा रायपुर में सेवाग्राम की स्थापना की जाएगी। परियोजना की लागत 100 करोड़ है। पहले साल 9 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।
अगले साल होने वाले चुनाव पर रहेगी नजर
कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में अपने जनघोषणा पत्र में 36 वादे किए थे। इनमें से 17 वादे पूरे होने का वह दावा कर रही है। राज्य में अगले वर्ष नवंबर में विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में सरकार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का भी बजट पेश करने का मौका मिलेगा। यह बजट अप्रैल 2023 से लागू होगा। ऐसे में उसमें शामिल घोषणाओं और योजनाओं पर मई से पहले अमल शुरू नहीं हो पाएगा। तब तक चुनावी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में सरकार के पास वित्तीय वर्ष 2022-23 तक के बजट का ही काम बताने और दिखाने के लिए रहेगा। इसी वजह से इस बजट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भारतीय संस्कृति के अनुसार सीएम बघेल गोबर से निर्मित सूटकेस, जिस पर ‘गोमय वसते लक्ष्मी’लिखा है, उसको लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। कुछ देर में वे बजट पेश करेंगे। प्रदेश के विकास को गति देने विधानसभा में वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्तुत किया। यह राज्य का 22 वां और बघेल का बतौर वित्त मंत्री चौथा बजट होगा।
विनय जायसवाल
विधायक मनेंद्रगढ़-
मुख्यमंत्री ने विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ करने की घोषणा की। विधायकों ने जोरदार तालियों के साथ इसका स्वागत किया। इस विधि का उपयोग क्षेत्र के विकास में होगा ताकि क्षेत्र में विकास की रफ्तार कम ना हो। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रविधान। ग्रामीण क्षेत्रों में 11664 एवं नगरीय क्षेत्रों में 1605 क्लबों का किया जाएगा गठन। भूपेश सरकार ने अधिसूचित क्षेत्र में स्थित रेत खदानों का जिम्मा ग्राम पंचायत को दिया, आज की गई घोषणा में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बिना ग्राम पंचायत की सहमति के किसी भी प्रकार के खनन संचालित नही होंगे। कोटडोल को मिला तहसील के दर्जा विधायक गुलाब कमरो ने सीएम को दिया तहेदिल से धन्यवाद क्षेत्र में खुशी की लहर।
गुलाब कमरों
विधायक भरतपुर सोनहत-
अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों के दिव्य स्थलों पर पूजा करने वाले पुजारियों बैगा गुनिया मांझी आदि को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा। गोठानों को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। ग्रामीण औद्योगिक पार्क में खाद्य उत्पादों और लघु वनोपज उत्पादों की प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की जाएगी।
योगेश शुक्ला
प्रदेश सचिव कांग्रेस
ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में उन्नत अधोसंरचना और बिजली पानी जैसी सुविधाओं के लिए 600 करोड़ का प्रविधान। पंचायत क्षेत्र में खदान संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत की सहमति आवश्यक। राजीव गांधी कृषि भूमिहीन न्याय योजना में मुख्यमंत्री बघेल ने आगामी वर्ष से 6000 की राशि को 7000 करने की घोषणा की। जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में की गई वृद्धि जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया, जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया, मोर जमीन मोर मकान एवं मोर मकान मोर चिन्हारी योजनाओं के लिए 450 करोड़ का प्रविधान। नगरीय निकायों के संपत्ति के ऑफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइडलाइन में निर्धारित दर से 30 प्रतिशत कम करने की घोषणा।
वेदांती तिवारी
जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरिया
राज्य के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा के साथ ही राज्य के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने की थी पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया जो रहात की बात है। पुरानी पेंशन योजना बहाली पर अधिकारी-कर्मचारियों में काफी उत्साह है इस मांग के पुरे होने पर लोगो ने तरह तरह से खुशियों को जाहिर किया कही होली खेल कर तो कही केक काटकर लोगो ने खुशिया जाहिर की।
रूपेश सिंह
टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष बैकुंठपुर-
इसे बजट को चुनावी बजट के तौर पर देखा जा सकता है अगले साल होने वाले चुनाव को देखकर बजट पेश किया गया है इस बजट में प्रदेश सरकार की पहली योजना जो गौठान की थी वह पहले से ही फेल है उसी गौठान में और पैसा लगाकर भ्रष्टाचार करने की तैयारी है गौठान ऐसे जगह बने हैं जहां पार्क बनाने के बावजूद भी इस का लाभ लोगो को नहीं मिलेगा जैसे की गौठान का लाभ लोगो को नहीं मिल रहा।
भईयालाल राजवाड़े
पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा
गोठानों को महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। 2020-21 की तुलना में चालू वर्ष के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 11.54 फीसदी वृद्धि का अनुमान। कृषि क्षेत्र में 3.88 औद्योगिक क्षेत्र में 15.44 और सेवा क्षेत्र में 8.54 फ़ीसदी वृद्धि का अनुमान। औद्योगिक क्षेत्र में अनुमानित वृद्धि दर राष्ट्रीय दर से 3.64 प्रतिशत अधिक। राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 4 लाख 61 करोड़ होना अनुमानित, पिछले वर्ष की तुलना में 13.60 फीसदी अधिक।
अशोक जयसवाल
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष-
किसानों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं। ऐसी योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं जिनका फील्ड में कोई क्रियान्वयन नहीं है। पुरानी पेंशन योजना को लागू करके नियमित अधिकारी कर्मचारियों को सरकार ने संतुष्ट करने का प्रयास जरूर किया है, किंतु इसको किस तरह से अमल में लाएगी, यह देखना बाकी है।
अनिल जयसवाल
किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भाजपा
भूपेश बघेल सरकार कर्मचारी विरोधी है! नियमितीकरण का वादा तीन साल बाद भी पूरा नहीं हुआ। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश ने कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर केन्द्र के सामान 31त्न कर दिया लेकिन केन्द्र और छत्तीसगढ के डीए में 14 प्रतिशत का अंतर है। भाजपा कर्मचारियों के साथ खड़ी है।
श्याम बिहारी जयसवाल
पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़ भाजपा
भूपेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट को छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छलावा मात्र है युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली सरकार अपने कार्यकाल के लगभग आखिरी समय में भी युवाओं के साथ न्याय करने में पूरी तरह विफल रही है। अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण के विषय पर सरकार की चुप्पी को लेकर भी कहा कि अनियमित कर्मचारी सरकार की घोषणा के अनुरूप इंतजार करते रहे किंतु उन्हें सरकार से निराशा ही हाथ लगी है।
कृष्ण बिहारी जयसवाल
जिला अध्यक्ष भाजपा
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur