जनकपुर@बलात्कारी आरोपी को जनकपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share


-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 09 मार्च 2022 (घटती घटना)। कोरिया जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहां नाबालिक लडक़ी को मुंबई ले जाकर बहला-फुसलाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। जिसे जनकपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। जिसका अपराध क्रमांक 04 / 2022, धारा 363, 366, 376 ( 2 ) (ढ) ताशहि0 4.6 पाक्सो एक्ट के तहत की गई गिरफ्तारी मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अवधेश कुमार मिश्रा पिता अंजनी कुमार मिश्रा सा0 सिचाई कालोनी जनकपुर थाना । जनकपुर थाना में उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर अपराध पंजीबद्ध कराया कि दिनांक 07/01/2022 को 04/30 बजे शाम मेरी नाबालिग लडक़ी उम्र 17 वर्ष की बिना बताये घर से चली गई है। मेरी लडक़ी को अपने मोहल्ले गांव में एवे रिस्तेदारी में पता तलाश किया कहीं नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी लडक़ी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जो पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मधुलिका सिंह व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के मार्ग दर्शन में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा नाबालिक अपहृता को दिनांक 07/03/2022 के 19/00 बजे अपहृता के पिता द्वारा थाना लाकर पेश करने पर बरामद किया गया है। गुम अपहृता से पूछताछ करने पर अपने कथन में बतायी कि आरोपी अंकित गुप्ता पिता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 19 वर्ष सा0 दादर (जोगी पहाड़ी) थाना मझौली जिला सीधी ( म0प्र0) के द्वारा बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर बदलापुर मुम्बई ले गया और क्किराये के मकान में रखकर लगातार जबरन बलात्कार किया है। थाना जनकपुर पुलिस द्वारा आरोपी अंकित गुप्ता
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि अजय बघेल, सउनि बालकृष्ण राजवाड़े, आरक्षक गुलाल राजवाड़े, अरविन्द मिश्रा, भुनेश्वर राजवाडे, रजभान परस्ते, विनोद कुमार टोप्पो, राधेश्याम की सराहनीय भूमिका रही।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply