35 स्थानों पर हुए कार्यक्रम,पीएम सूर्यघर योजना का हुआ व्यापक प्रचार
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) अम्बिकापुर के अधीनस्थ कार्यालयों में राज्य शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 जनवरी से 6 फरवरी तक रजत जयंती ऊर्जा महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। महोत्सव के पहले दो दिनों में सरगुजा संभाग के जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, मनेन्द्रगढ़, कोरिया और सूरजपुर जिलों के 35 स्थानों एवं कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमें सैकड़ों की संख्या में विद्युत उपभोक्ता,जनप्रतिनिधि और आमजन शामिल हुए। महोत्सव की जानकारी देते हुए मुख्य अभियंता यशवंत शिलेदार ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं सीएसपीडीसीएल के चेयरमैन डॉ. रोहित यादव के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह रजत जयंती ऊर्जा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रमों और प्रदर्शनी के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियों, विकास के विभिन्न चरणों और जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
पीएम सूर्यघर योजना का प्रचार, उपभोक्ता बन रहे ऊर्जा उत्पादक : महोत्सव के दौरान फ्लेक्स,पोस्टर और मॉडलों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाकर उपभोक्ता ऊर्जा उपभोक्ता से ऊर्जा उत्पादक बन रहे हैं। योजना का उद्देश्य सस्ती बिजली से आगे बढ़ते हुए मुफ्त बिजली की दिशा में कदम बढ़ाना है। महोत्सव के नोडल अधिकारी आवेदन कुजूर ने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र और राज्य शासन द्वारा आकर्षक सब्सिडी दी जा रही है। 1 किलोवाट पर 45 हजार रुपये, 2 किलोवाट पर 90 हजार रुपये तथा 3 किलोवाट पर 1 लाख 8 हजार रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि योजना के प्रति उपभोक्ताओं की रुचि लगातार बढ़ रही है। रजत जयंती महोत्सव का आयोजन क्षेत्रीय,संभागीय,महाविद्यालय, स्कूल,ब्लॉक और तहसील स्तर पर किया जा रहा है। कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न श्रेणियों के 25 आदर्श विद्युत उपभोक्ताओं का चयन कर जनप्रतिनिधियों के करकमलों से उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। अम्बिकापुर क्षेत्र के दो कॉलेज और चार स्कूलों में निबंध,भाषण,नारा लेखन,क्विज और नाटक जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों, अभिभावकों और आमजन को पीएम सूर्यघर योजना,मोर बिजली ऐप और गुणवत्तापूर्ण विद्युत सेवाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही ऊर्जा संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में 4 फरवरी को मुख्य अभियंता कार्यालय बिशुनपुर,अम्बिकापुर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में क्षेत्रीय स्तर पर उपभोक्ता सम्मान एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं 5 फरवरी को पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में निबंध,भाषण,नारा लेखन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur