सूरजपुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा जारी नवीन पदस्थापना आदेश के तहत सूरजपुर जिले के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि सामने आई है, शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं राजेश मेडिकल स्टोर के संचालक राजेश जायसवाल के दोनों पुत्र-पुत्री का चयन विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में हुआ है,जारी आदेश के अनुसार डॉ. सचिन जायसवाल को एम.डी. मेडिसिन (फिजिशियन विशेषज्ञ) के रूप में जिला अस्पताल सूरजपुर में पदस्थापित किया गया है,वहीं डॉ. सुरभि जायसवाल को नेत्र रोग विशेषज्ञ (ऑफ्थाल्मो लॉजिस्ट) के रूप मे जिला अस्पताल सूरजपुर में सेवाएं देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एक ही परिवार से दो विशेषज्ञ चिकित्सक-जिले के लिए गौरव…
चिकित्सा क्षेत्र में एक ही परिवार के दो युवाओं का विशेषज्ञ पद पर चयन होना न केवल जायसवाल परिवार बल्कि पूरे सूरजपुर जिले के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है। यह उपलब्धि वर्षों की कड़ी मेहनत,निरंतर अध्ययन,अनुशासन और पारिवारिक संस्कारों का प्रतिफल बताई जा रही है,स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे उदाहरण युवा पीढ़ी को शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई मजबूती…
जिला अस्पताल सूरजपुर में मेडिसिन एवं नेत्र रोग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना से गंभीर रोगियों के उपचार में सुविधा, रेफरल मामलों में कमी, आम नागरिकों को जिले में ही उच्च स्तरीय उपचार की संभावनाएं बढ़ेंगी,विशेष रूप से नेत्र रोग और आंतरिक चिकित्सा जैसी सेवाओं में विशेषज्ञ उपलब्ध होने से ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।
बधाईयों का लगा तांता
इस उपलब्धि पर जिले के जनप्रतिनिधियों,वरिष्ठ चिकित्सकों,सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों ने राजेश जायसवाल एवं उनके परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं,सभी ने आशा व्यक्त की कि दोनों चिकित्सक पूरी निष्ठा,संवेदनशीलता और समर्पण भाव से जनसेवा करते हुए जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा देंगे।
जनसेवा को समर्पित नई शुरुआत
डॉ. सचिन जायसवाल और डॉ. सुरभि जायसवाल की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और परिश्रम निरंतर हो,तो सफलता अवश्य मिलती है, जिले को अब उनसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और मानवीय चिकित्सा की उम्मीद है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur