-संवाददाता-
अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने 12 सौ नग नशीले इंजेक्शन के साथ जीजा-साले को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बतौली के बेलकोटा बस स्टॉप पर किसी अन्य व्यक्ति को नशीले इंजेक्शन की सप्लाई देने के लिए रुके हुए थे। जानकारी के अनुसार साला झारखंड के गढ़वा जिले से 1200 नग नशीले इंजेक्शन लेकर बतौली अपने जीजा के पास पहुंचा था। आबकारी उडऩदस्ता टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 22-सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल दाखिल कर दिया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि 30 जनवरी की शाम वह अपने दल के साथ बतौली की ओर गश्त पर निकले थे। इसी दौरान बेलकोटा बस स्टॉप पर दो व्यक्ति दो बोरियों में सामान लिए संदिग्ध हालत में खड़े दिखाई दिए। टीम के पहुंचते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे,जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान एक बोरी से 600 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन तथा दूसरी बोरी से 600 नग एविल इंजेक्शन बरामद किए गए, जो प्रतिबंधित हैं और नशे के लिए उपयोग किए जाते हैं। जब्त इंजेक्शन की कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों की पहचान अनूप गुप्ता निवासी गोदरमाना जिला गढ़वा (झारखंड) और विनय गुप्ता निवासी पाटोली जिला सरगुजा के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी आपस में जीजा-साला हैं और झारखंड से सरगुजा संभाग में नशीले इंजेक्शन की सप्लाई कर रहे थे।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अनूप गुप्ता का नाम पहले भी नशीले इंजेक्शन के सप्लायर के रूप में सामने आ चुका था, लेकिन झारखंड सीमा क्षेत्र में रहने के कारण वह गिरफ्त से बचता रहा। वह गोदरमाना क्षेत्र से पूरे सरगुजा संभाग में नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि बीते एक माह के भीतर यह आबकारी विभाग की पांचवीं बड़ी कार्रवाई है। पूछताछ में अनूप गुप्ता ने खुलासा किया कि वह गढ़वा के रंजीत विश्वकर्मा, मंजूर अंसारी और प्रमोद जायसवाल के माध्यम से नशीले इंजेक्शन खरीदता था। रंजीत विश्वकर्मा मुख्य डीलर है, जबकि मंजूर अंसारी और प्रमोद जायसवाल माल की सप्लाई करते थे।
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक टी.आर. केहरी,मुख्य आरक्षक अशोक सोनी, रमेश दुबे,कुमारु राम,नगर सैनिक गणेश पांडेय,रणविजय सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता और नीरज चौहान शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur