मनेंद्रगढ़,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ शहर के नेतृत्व में गांधी चौक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके सत्य, अहिंसा,सद्भाव और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया, श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि जैसे पावन दिवस पर शहर में शराब दुकान संचालित किए जाने का कड़ा विरोध किया। कांग्रेसजनों ने शांतिपूर्ण एवं सांकेतिक रूप से शराब दुकान के सामने बैठकर रघुपति राघव राजा राम भजन गाया और भाजपा सरकार को सद्बुुद्धि देने की कामना की।
गांधी जी के अपमान को कांग्रेस नहीं सहेगी…
कांग्रेस पार्षद स्वप्निल सिन्हा एवं अजय जायसवाल ने कहा कि गांधी जी के आदर्शों का अपमान कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं पार्षद इमरान खान एवं मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर शराब दुकान का संचालन देश की आत्मा को ठेस पहुंचाने वाला है, सरकार को तुरंत ऐसे निर्णयों पर रोक लगानी चाहिए।
गांधी जी केवल व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं : गुलाब कमरो
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक भरतपुर-सोनहत गुलाब कमरो ने कहा…महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। उनकी पुण्यतिथि जैसे पवित्र अवसर पर शराब दुकान खुला रहना अत्यंत निंदनीय है। यह भाजपा सरकार की असंवेदनशील और जनभावनाओं से दूर सोच को दर्शाता है। यह राष्ट्रपिता के आदर्शों का सीधा अपमान है। उन्होंने कहा कि गांधी जी का जीवन नशामुक्त समाज, नैतिकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा है,लेकिन वर्तमान सरकार उनके मूल्यों के ठीक विपरीत कार्य कर रही है।
भाजपा का नैतिक दिवालियापन उजागरःसौरव मिश्रा
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ शहर के अध्यक्ष सौरव मिश्रा ने कहा कांग्रेस पार्टी सदैव गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलती आई है, राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर शराब दुकान का संचालन भाजपा सरकार के नैतिक दिवालियापन को उजागर करता है,कांग्रेस ऐसे जनविरोधी और असंवेदनशील निर्णयों का लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करती रहेगी।
सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों का अपमान-प्रभा पटेल
नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा महात्मा गांधी के आदर्श आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं,ऐसे पवित्र दिवस पर शराब दुकान चलाना सामाजिक,सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का अपमान है,जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
भाजपा को केवल राजस्व की चिंता : राजकुमार केसरवानी
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी ने कहा भाजपा सरकार को केवल राजस्व की चिंता है,समाज की भावनाओं,संस्कृति और परंपराओं से उसका कोई सरोकार नहीं रह गया है। राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर शराब दुकान खोलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
नशामुक्त समाज के विरोध में भाजपाःपूनम सिंह
महिला कांग्रेस नेत्री पूनम सिंह ने कहा महात्मा गांधी नशामुक्त समाज के प्रबल समर्थक थे, जबकि भाजपा सरकार नशे को बढ़ावा देकर महिलाओं, परिवारों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, कांग्रेस महिलाओं की आवाज बनकर ऐसे फैसलों का विरोध करती रहेगी।
बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो, ब्लॉक अध्यक्ष सौरव मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, पार्षद अनिल प्रजापति, कृतिका रवि जैन, मुकेश अग्रवाल, इमरान खान, अजय जायसवाल, भावेश जैन, अरुण कटारे, अमित पूरी, अशोक गुप्ता, विक्की दत्ता, आशीष राय, निर्मला चतुर्वेदी, गीतिका चंदेल, नीलिमा सलेम, कासिम अंसारी, बलवीर सिंह, गोपाल गुप्ता, अवधेश अग्रवाल सहित महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई एवं कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, सभी ने एक स्वर में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और कांग्रेस पार्टी सत्य, अहिंसा, सद्भाव और सामाजिक न्याय के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur