Breaking News

सोनहत@सोनहत में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

Share


मनरेगा और धान खरीदी को लेकर चक्काजाम
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, बोले…”गरीब-किसान के हक पर डाका डाल रही सरकार”
सोनहत,31 जनवरी 2026(घटती-घटना)।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनहत द्वारा ‘मनरेगा बचाव संग्राम’ के तहत विशाल धरना-प्रदर्शन एवं आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान एवं ग्रामीणजन शामिल हुए,धरना स्थल पर कांग्रेसजनों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सत्य,अहिंसा व सामाजिक न्याय के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इसके पश्चात केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
दमनात्मक कार्रवाई हुई तो ईंट से ईंट बजा देंगे…
अपने भाषण के अंत में गुलाब कमरो ने प्रशासन और सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा यदि सत्ता के नशे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दमनात्मक कार्रवाई की गई,तो हम डरने वाले नहीं हैं। हम न झुके हैं,न झुकेंगे, कार्यकर्ताओं की ओर उठने वाली हर गलत आंख का जवाब देना हमें अच्छे से आता है।
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
धरना, आमसभा एवं चक्काजाम के पश्चात पूर्व विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर पहुंचे तहसीलदार सोनहत को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में मनरेगा बजट में कटौती बंद करने,धान खरीदी की तिथि बढ़ाने, रकबा समर्पण समाप्त करने, बिजली बिलों में राहत,रसोइया बहनों के मानदेय में वृद्धि जैसी प्रमुख मांगें शामिल रहीं।
66 रुपये में कैसे जिएंगी रसोइया बहनें?
मध्याह्न भोजन रसोइयों की समस्याओं को उठाते हुए कमरो ने कहा बच्चों का पेट भरने वाली रसोइया बहनें आज खुद भूखी हैं,66 रुपये प्रतिदिन मानदेय में परिवार चलाना असंभव है,रायपुर में ठंड में आंदोलन कर रही रसोइया बहनों की सुध लेने वाला कोई नहीं है,कांग्रेस ने मांग की कि रसोइया बहनों को कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए।
कांग्रेस का ऐलान…
कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक गरीब, किसान और मजदूर को उसका हक नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस का संघर्ष सड़क से सदन तक जारी रहेगा।
मनरेगा बचाने और किसानों के हक में चक्काजाम…
कार्यक्रम का मुख्य फोकस किसानों और मजदूरों की समस्याएं रहीं, धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनहत के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा,कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कई किसान तकनीकी त्रुटियों, मौसम की अनिश्चितता,ऑनलाइन पंजीयन व टोकन समस्या के कारण अपना धान नहीं बेच पाए हैं,ऐसे में धान खरीदी की अंतिम तिथि बढ़ाना किसानों के हित में अत्यंत आवश्यक है।
पूर्व विधायक गुलाब कमरो का सरकार पर तीखा हमला…
आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भरतपुर-सोनहत गुलाब कमरो ने सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा आज महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर हम यह संकल्प लेते हैं कि गरीबों के हक की योजना मनरेगा को खत्म नहीं होने देंगे। सरकार मजदूरों का बजट काट रही है और अन्नदाता किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। जब तक हर किसान का दाना-दाना नहीं खरीदा जाता और मनरेगा मजदूरों को उनका अधिकार नहीं मिलता, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जनता की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी।
बढ़ते बिजली बिलों पर सरकार को घेरा…
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने बढ़ते बिजली बिलों को लेकर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा जो सरकार बिजली बिल आधा करने का वादा कर सत्ता में आई थी, वही सरकार आज जनता को करंट दे रही है, गरीब परिवारों और किसानों के घरों में हजारों रुपये के बिजली बिल भेजे जा रहे हैं, यह सीधा जनता पर अत्याचार है, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिजली दरों की विसंगतियां नहीं सुधारी गईं तो कांग्रेस आंदोलन को और व्यापक करेगी।
भरतपुर में थम गया विकास का पहिया…
अपने संबोधन में क्षेत्रीय उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए कमरो ने कहा बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि भरतपुर क्षेत्र में विकास पूरी तरह ठप हो चुका है, हमारे कार्यकाल में जिस गति से सड़कें, पुल-पुलिया और विकास कार्य हुए थे, आज वह रफ्तार पूरी तरह रुक गई है। जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
रकबा समर्पण किसानों के साथ बड़ा अन्याय…
धान खरीदी में रकबा समर्पण को लेकर पूर्व विधायक ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा सरकार किसानों का धान न खरीदने के लिए रकबा समर्पण का खेल खेल रही है, किसानों से जबरन रकबा कटौती कराना बहुत बड़ा अन्याय है। किसान अपना हक मांग रहा है, भीख नहीं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply