प्रदेशभर में बृहद अभियान,सूरजपुर में सौंपा गया ज्ञापन
सूरजपुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा एलबी संवर्ग के शिक्षकों की संविलियन पूर्व सेवा की गणना कर पेंशन निर्धारण की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी अभियान तेज कर दिया गया है,इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के सभी विकासखंडों एवं जिला स्तर पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग को प्रमुखता से रखा गया, यह अभियान प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा,प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह एवं प्रांतीय प्रचार सचिव अजय सिंह के निर्देशन तथा जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।
प्रदेश के सभी जिलों में सौंपे गए ज्ञापन
टीचर्स एसोसिएशन ने बताया कि इस आंदोलनात्मक अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रदेश के सभी 146 विकासखंडों में तथा इसके पश्चात प्रदेश के सभी 33 जिलों में जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, आगामी चरण में संगठन के पदाधिकारी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों,विधायकों एवं मंत्रियों से मुलाकात कर नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की मांग को मजबूती से रखेंगे।
हाईकोर्ट के निर्णय का भी दिया गया हवाला
संगठन ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा भी इस विषय पर राज्य सरकार को नीति निर्माण के निर्देश दिए जा चुके हैं,इसके बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है,जिससे हजारों शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं।
जिले के विभिन्न विकासखंडों में ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपे गए—
रामानुजनगर-अध्यक्ष पीताम्बर सिंह मरावी
प्रतापपुर – नागेन्द्र सिंह
ओड़गी – बिनोद केराम
भैयाथान – जितेंद्र सिंह
सूरजपुर – चंद्रदेव चक्रधारी
प्रेमनगर – रामबरन सिंह सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे और पेंशन में पूर्व सेवा गणना की मांग दोहराई।
कलेक्ट्रेट में सौंपा गया जिला स्तरीय ज्ञापन
जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह के नेतृत्व में विभिन्न विकासखंडों से आए पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त कलेक्टर ने मांग को उचित माध्यम से शासन स्तर तक प्रेषित करने का आश्वासन दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी से भी हुई मुलाकात : टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही जिले में लंबित प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया को समय-सारणी बनाकर शीघ्र पूर्ण करने की मांग रखी जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कुछ विकासखंडों से वरिष्ठता सूची में कार्य शेष है, जिसे पूर्ण कर त्रुटिरहित सूची तैयार कर शीघ्र पदोन्नति की जाएगी।
मुख्य मांग : संविलियन से पूर्व की सेवा अवधि की गणना,नियुक्ति तिथि से पेंशन निर्धारण,न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप शीघ्र नीति निर्माण टीचर्स एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि जब तक शिक्षकों की यह न्यायोचित मांग पूरी नहीं होती, तब तक यह अभियान प्रदेशभर में निरंतर जारी रहेगा।
सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षकों के सामने संकट…
प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने कहा कि संविलियन से पूर्व की सेवा की गणना नहीं होने के कारण एलबी संवर्ग के अनेक शिक्षक बिना पेंशन के सेवानिवृत्त हो रहे हैं,उन्होंने कहा कि शिक्षक पूरी उम्र विद्यालय में उपस्थित रहकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सेवा देते हैं, लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद उनके सामने जीविकोपार्जन का गंभीर संकट खड़ा हो जाता है,यह अत्यंत पीड़ादायक स्थिति है,जिस पर शासन को संवेदनशीलता के साथ तत्काल निर्णय लेना चाहिए।
बड़ी संख्या में शिक्षक रहे उपस्थित
इस अवसर पर रंजय सिंह,भूपेश सिंह,रामचंद्र सोनी,चंद्रविजय सिंह,अनुज राजवाड़े,बिजेंद्र साहू,सुरविंद गुर्जर,घनश्याम सिंह,दीपक झा,मिथिलेश पाठक, पीताम्बर सिंह मरावी,नागेन्द्र सिंह,चंद्रदेव चक्रधारी,बिनोद केराम,जितेंद्र सिंह, रामबरन सिंह सहित जिले के सैकड़ों शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur