Breaking News

नई दिल्ली@दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण एक्यूआई 315 दजे किया गया

Share


नई दिल्ली,31 जनवरी 2026 । पिछले कुछ दिनों से वर्षा होने के कारण दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में धुंध साफ होने से यहां के लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन अब दिल्ली समेत अन्य क्षेत्रों में धुंध की मोटी परत छाने से प्रदूषण फिर से बढ़ गया है। शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 315 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण ब्यूरो (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई 315, नोएडा 324, ग्रेटर नोएडा 328, गाजियाबाद 313 और गुरुग्राम का 300 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब स्थिति को दर्शाता है। राजधानी के कुछ शहरों में आज 03 बजे तक वजीरपुर का एक्यूआई 365,आनंद बिहार का एक्यूआई 351, सिरीफोर्ट का 356,आईटीओ का 313 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का 347, चांदनी चौक का 305 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में माना जाता है। इसके अलावा बुरारी क्रॉसिंग का 296, आईआईटी,दिल्ली 283,नजफगढ़ का 274, आईजीआई हवाई अड्डे का 267 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से बादल छाए रहे और हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा तक जारी रहीं। यहां का अधिकतम तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। इसके अलावा 1 फरवरी को बादल छाए रहने और सुबह हल्के से मध्यम कोहरा रहने के आसार हैं। इस दिन भी हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा, अधिकतम तापमान 17-19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है।


Share

Check Also

आगरा@उप्र के आगरा में कंटेनर ने दो ऑटो को मारी टक्कर,पांच लोगों की मौत

Share आगरा,31 जनवरी २०२६। उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को एक कंटेनर ने दो …

Leave a Reply