राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शपथ दिलाई,शरद पवार नहीं पहुंचे
मुंबई,31 जनवरी 2026। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार शनिवार को महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गईं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोकभवन में सुनेत्रा को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह करीब 12 मिनट तक चला। शरद पवार इस समारोह में नहीं पहुंचे। इससे पहले दिन में एनसीपी विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की विधान भवन में बैठक बुलाई गई थी। जिसमें सुनेत्रा को पार्टी नेता चुना गया था। डिप्टी सीएम की शपथ से पहले सुनेत्रा ने राज्यसभा के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। अजित पवार की तीन दिन पहले 28 जनवरी को बारामती में प्लेन क्रैश में मौत के बाद डिप्टी सीएम पद खाली हो गया था।
पीएम मोदी ने सुनेत्रा पवार को
डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी…
पीएम ने एक्स पर लिखा, सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वह इस जिम्मेदारी को संभालने वाली पहली महिला हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करेंगी और स्वर्गीय अजित दादा के विजन को पूरा करेंगी।
सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने
का फैसला राकांपा एपी का है : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता नवनाथ बन ने शनिवार को मुंबई में कहा कि अजीत पवार की जगह उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला उनकी पार्टी का है। राकांपा महायुति में शामिल है, इसलिए भाजपा सिर्फ उनके फैसले का समर्थन कर रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बन ने कहा कि सत्ता में बैठे व्यक्ति की मौत के बाद, उस पद पर अगली नियुक्ति क्रम में होती है। इससे पहले स्वर्गीय इंदिरा गांधी, जयललिता और मनोहर पर्रिकर की मौत के तुरंत बाद उनके उत्तराधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह जल्दबाजी में हुआ था। मुश्किल हालात में पार्टी के हित में फैसले लेने पड़ते हैं।
सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया : शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को बारामती में कहा कि सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है। यह फैसला राकांपा एपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने लिया है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। शरद पवार ने पत्रकारों को बताया कि इस संदर्भ में वह कोई व्यक्तव्य नहीं देंगे, इसका कारण यह उनकी पार्टी का विषय है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत पवार बहुत ही बहुत कर्मठ और कुशल नेता थे। सुबह छह बजे से ही अजीत काम करना शुरु कर देते थे। इस जिम्मेदारी को परिवार में हर किसी को मिल कर निभानी होगी। शरद पवार ने यह भी कहा कि दोनों राकांपा के विलय को लेकर पिछले चार महीनों से बातचीत चल रही थी।
उन्होंने यह भी साफ किया कि जयंत पाटिल और अजित पवार बातचीत कर रहे थे। दोनों राकांपा के विलय पर फैसला 12 जनवरी को ही घोषित किया जाना था। हालांकि अब इसमें ब्रेक लग गया है। पवार परिवार के कुछ सीनियर सदस्यों का मानना है, इतनी जल्दबाजी करने की कोई ज़रूरत नहीं थी। जहां एक तरफ दोनों ग्रुप्स के विलय को लेकर चर्चा चल रही है वहीं दूसरी तरफ इस तरह से आपसी फैसले लिए जाने से भ्रम बढ़ गया है। उन्होंने पुणे जिले के बारामती स्थित काठेवाड़ी में अपने निवास पर राकांपा एसपी के अन्य नेताओं से भी चर्चा की। हालांकि इन नेताओं के बीच हुई चर्चा का अधिकृत ब्योरा पत्रकारों को नहीं दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur