-संवाददाता-
अम्बिकापुर,30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर स्थित लुचकी घाट के पास बेकाबू अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक में तीन युवक सवार थे। जिसमें दो युवक वाहन के पहिए में फंस गए और दोनों को घसिटते हुए लगभग 100 मीटर दूर तक ले गया। दोनों युवकों का शव पूरी तरह पीस गया। चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है। सूचना पर कोतवाली व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को मरच्यूरी भिजवाया। वहीं गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन व्यक्ति अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जा रहे थे। शाम करीब 6.30 बजे अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग स्थित चुलकी घाट के ऊपर पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो युवक वाहन के पहिए में फंस गए,जिसे घसिटते हुए लगभग 100 मिटर तक ले गया। वाहन में फंसे रहने व सडक पर घसिटाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और शव पूरी तरह पिस गया। वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान सीतापुर निवासी आदित्य खाखा व अनिल तिर्की के रूप में हुई है। सूचना पर कोतवाली व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से परिजन से बात की तो पता चला कि तीनों सीतापुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों अंबिकापुर से वापस घर लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों के शव को पीएम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur