-संवाददाता-
अम्बिकापुर,30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूरोकिड्स प्री-स्कूल, अंबिकापुर को छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधिक नामांकन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह 20 जनवरी 2026 को होटल फेयरमोंट, मुंबई में आयोजित किया गया। यह पुरस्कार यूरोकिड्स के सीईओ द्वारा प्रदान किया गया, जिसे यूरोकिड्स प्री-स्कूल, अंबिकापुर की प्रबंधन टीम के सदस्य श्री नितीश दीक्षित ने विद्यालय की ओर से प्राप्त किया। यह सम्मान विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन, निरंतर प्रगति तथा अभिभावकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। इस उपलब्धि के पीछे स्कूल प्रबंधन,शिक्षकों, स्टाफ और अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यूरोकिड्स प्री-स्कूल,अंबिकापुर का प्रबंधन इस गौरवपूर्ण सम्मान के लिए यूरोकिड्स नेतृत्व का आभार व्यक्त करता है और भविष्य में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के अपने संकल्प को दोहराता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur