Breaking News

अम्बिकापुर@अंबिकापुर में हुई बैठक,आईडी तिवारी सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मनोनीत

Share

-संवाददाता-
अम्बिकापुर,30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। अंबिकापुर स्थित सांईंबाबा मंदिर प्रांगण में प्रस्तावित संगठनात्मक संरचना के अंतर्गत सरगुजा संभागीय सर्व ब्राह्मण समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, बैठक में सरगुजा संभाग के सभी जिलों से बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, बैठक का शुभारंभ सुंदरकांड पाठ से किया गया, तत्पश्चात फरस्सा पूजन संपन्न कराया गया,इसके पश्चात संभागीय अध्यक्ष के मनोनयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसमें सर्वसम्मति से आईडी तिवारी को सरगुजा संभागीय सर्व ब्राह्मण समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में संभागीय कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा, प्रस्तावित संरचना के अंतर्गत संभागीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे तथा प्रत्येक जिले से एक-एक सह-सचिव का चयन किया जाएगा। समाज को संगठित करने का लिया संकल्प- अध्यक्षीय संबोधन में नवनियुक्त अध्यक्ष आईडी तिवारी ने कहा कि वे सरगुजा संभाग के सभी जिलों का दौरा कर ब्राह्मण समाज को संगठित करने का कार्य करेंगे,उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सामाजिक समरसता,एकता और अनुशासन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाज को एक मजबूत,अनुशासित और आदर्श संगठन के रूप में विकसित किया जाएगा,जो सामाजिक उत्थान और सकारात्मक दिशा में कार्य करेगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply