-संवाददाता-
अम्बिकापुर,30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि शहीद दिवस पर 30 जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में 2 मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पूर्व प्रातः 8 बजे कांग्रेस सेवादल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से प्रभात फेरी निकालकर गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक सेवादल के प्रदेश महासचिव एवं सरगुजा प्रभारी विनीत विशाल जायसवाल एवं सेवादल के जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार की मौजूदगी में पार्टी और सेवादल कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी जी के प्रतिमा स्थल की साफ सफाई भी की ।
प्रभात फेरी के दौरान गांधी जी के प्रेरणादायक भजन जैसे ‘रघुपति राघव राजा राम’ और ‘वंदे मातरम’ गाते हुए सभी ने बापू के संदेशों को दोहराया। इस दौरान कांग्रेस सेवादल महिला जिलाध्यक्ष प्रीति सिंह, आकाश,आशीष,जवाहर सोनी,विनोद इक्का, शिवम,बाल्केश्वर तिर्की,वीरेंद्र पाठक, विनोद सिंह, बीजू,नवनीत तिवारी,देविका सिंह, भारत सिंह,मो मुनव्वर,विशाल,लुकास एक्का,इरफान अंसारी,दीपक कुमार,अल्वीन विश्वकर्मा, अतुल कुमार, तुलेश्वर यादव के साथ ही साथ हेमंत सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह धंजल,जगन्नाथ कुशवाहा,ए पी शांडिल्य,संजय सिंह, दुर्गेश गुप्ता,अनूप मेहता, जमील खान,नरेंद्र विश्वकर्मा,रजनीश सिंह, सोहन जायसवाल,शांतनु मुखर्जी,अविनाश कुमार,परवेज आलम गांधी,अमित वर्मा आदि उपस्थित थे।
शराब दुकान नहीं की गई बंद, निंदनीय : परंपरागत रूप से गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी को शराब दुकानों को बंद रखा जाता है। 2025 में बी इस दिन शराब दुकानों को बंद रखा गया था। इसका मुख्य उद्देश्य समाज तक गांधी के सदाचार और नैतिक जीवन के संदेश को पहुंचाने का था। यह पहली बार है कि राज्य की भाजपा सरकार ने आज 30 जनवरी को ड्राई डे घोषित नहीं किया।
आबकारी विभाग के अनुसार प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल को ही ड्राई डे के दिनों की घोषणा हो जाती है किंतु इस वर्ष के कैलेंडर में प्रारंभ से ही 30 जनवरी ड्राई डे के रूप में शामिल नहीं था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने प्रदेश सरकार की निंदा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की हत्या को गांधी वध मानने वाला संघ परिवार क्रमिक चरणों मे महात्मा गांधी को देशवासियों के बीच खारिज करने का प्रयास कर रहा है लेकिन यह संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भले ही संघ परिवार मन वचनों से गोड़ासेवादी है लेकिन वैश्विक पटेल पर उसकी भी पहचान गांधी के देश के निवासी के रूप में है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur