सुकमा,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले के किस्टाराम एरिया कमेटी में सक्रिय 8 लाख रुपये के इनामी चार माओवादी कैडरो ने शुक्रवार को ऑटोमैटिक हथियार पुलिस अधिकारियों को सौंप कर आत्मसमर्पण किया है। इनमें दो महिला नक्सली शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा पुलिस एवं आंध्र प्रदेश के अल्लूरि सीताराम राजू जिला पुलिस के संयुक्त प्रयासों से‘पूना मारगेम-पुनर्वास से पुनर्जीवन’ अभियान के अंतर्गत बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम,पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण,पंकज मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अल्लूरि सीताराम राजू (आंध्रप्रदेश),रोहित शाह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, 2ढ्ढसी कोंटा रेंज सीआरपीएफ अरविंद पी. आनंद के समक्ष दक्षिण बस्तर डिविजन अंतर्गत कोंटा किस्टाराम एरिया कमेटी में सक्रिय कुल 8 लाख रुपये के इनामी चार माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों में एसीएम सोढ़ी जोगा,निवासी सिंघनमड़गू,थाना किस्टाराम,जिला सुकमा,डाबर गंगा उर्फ मड़कम गंगा निवासी सिंगाराम,गोलापल्ली,सोढ़ी राजे गोलापल्ली एलओएस सदस्य निवासी एंटापाड़,थाना चिंतागुफा, जिला सुकमा और माड़वी बुधरी,गोलापल्ली एलओएस सदस्य निवासी सिंघनमड़गू,थाना किस्टाराम,जिला सुकमा शामिल हैं। इनमें सोढ़ी जोगा पर पांच लाख रुपये का इनाम है। इसके अलावा डाबर गंगा पर एक लाख,सोढ़ी राजे पर एक लाख और माड़वी बुधरी पर एक लाख रुपये का इनाम है। इन लोगों ने अपनी एसएलआर रायफल सहित कई खतरनाक हथियार पुलिस को सौंप दिए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने कहा कि हम शेष बचे माओवादी कैडरों से भी अपील करते हैं कि वे जल्द से जल्द हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करें और शासन की पुनर्वास योजना का लाभ उठाकर अपने जीवन की नई शुरुआत करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur