Breaking News

मुंबई@अजीत पवार की विमान हादसे में हुई मौत की जांच सीआईडी को सौंपी गई

Share


मुंबई,30 जनवरी 2026। महाराष्ट्र सरकार ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की विमान हादसे में हुई मौत की जांच शुक्रवार को सीआईडी को सौप दी। यह जानकारी गृह विभाग के सूत्रों ने दी। 28 जनवरी को बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र सरकार ने आज इस मामले की सीआईडी जांच का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद पुणे ग्रामीण पुलिस ने हादसा ग्रस्त स्थल को प्रतिबंधित घोषित कर दिया है और सीआईडी टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। सीआईडी की टीम बारामती हवाई अड्डे पर सुरक्षा खामियों और बुनियादी ढांचे के मुद्दों की जांच करेगी। इस मामले को शुरू में पुणे ग्रामीण पुलिस संभाल रही थी। सरकार ने पुणे ग्रामीण पुलिस को मामला और अब तक जुटाई गई जानकारी राज्य सीआईडी को सौंपने के लिए कहा है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था।


Share

Check Also

नई दिल्ली@वकील के खिलाफ आपराधिक मामला रद्द,कोर्ट ने कहा…पेशेवर काम को डराना-धमकाना नहीं कहा जा सकता

Share नई दिल्ली,30 जनवरी 2026। सुप्रीम कोर्ट ने एक वकील के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले …

Leave a Reply