Breaking News

गुवाहाटी@राहुल ने स्कार्फ न पहनकर नॉर्थईस्ट का अपमान किया कांग्रेस के शासन में असम की डेमोग्राफी बदली : शाह

Share


गुवाहाटी,30 जनवरी 2026। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नॉर्थईस्ट का अपमान करने का आरोप लगाया। असम के खानिकर परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर विदेशियों सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मान के प्रतीक के रूप में स्कार्फ पहना था,लेकिन राहुल ने इनकार कर दिया था। शाह ने आगे कहा कि राहुल गांधी जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन जब तक बीजेपी सत्ता में है। हमारी पार्टी नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। गृह मंत्री ने कहा…मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी ने असम को बंदूकें,गोलियां,संघर्ष और युवाओं की मौत के अलावा क्या दिया है। शाह ने कांग्रेस पर घुसपैठ को ‘अपने वोट बैंक की राजनीति के हथियार’ के रूप में इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।
शाह बोले- असम में
डेमोग्राफिक ट्रेंड बदलने पर जोर

शाह ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान असम की डेमोग्राफी पूरी तरह से बदल गई। घुसपैठियों की आबादी शून्य से बढ़कर 64 लाख हो गई और सात जिलों में घुसपैठिए बहुमत में हो गए। मोदी सरकार राज्य में डेमोग्राफिक ट्रेंड को उलटने के लिए विभिन्न तरीकों से काम कर रही है। उन्होंने कहा, अगर आप असम में घुसपैठ रोकना चाहते हैं, तो तीसरी बार बीजेपी सरकार चुनें और अवैध प्रवासियों के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के हाथों को मजबूत करें। असम में दो बीजेपी राज्य सरकारों ने घुसपैठियों के अतिक्रमण से 1.26 लाख एकड़ जमीन मुक्त कराई है।
शाह बोले…असम की चाय
यूरोपीय देशों में भेजी जाएगी

शाह ने यह भी कहा… कि कांग्रेस ने असम और उसके चाय उद्योग को बदनाम करने के लिए एक टूलकिट जारी किया था। उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच हाल ही में हुए मुक्त व्यापार समझौते से यह सुनिश्चित होगा कि असम की चाय यूरोपीय देशों में बिना किसी टैरिफ के भेजी जाएगी। शाह ने कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनावों में वादा किया था कि उसकी सरकार असम को बाढ़ मुक्त बनाएगी। इस दिशा में कदम 2026 के चुनावों से पहले ही उठाए जा चुके हैं। उन्होंने असम के मतदाताओं से अपील की कि‘विकास, शांति, सुरक्षा, औद्योगिक और कृषि प्रगति सुनिश्चित करने और असम को घुसपैठ और बाढ़ से मुक्त बनाने के लिए लगातार तीसरी बार बीजेपी को चुनें।
शाह ने कहा…असम से राज्यसभा सांसद
रहे मनमोहन सिंह भी काम नहीं कर पाए…

केंद्रीय गृह मंत्री ने असम में घुसपैठियों को बसने से रोकने में मिसिंग समुदाय की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा…घुसपैठ को रोकना मिसिंग समुदाय की जिम्मेदारी है। आपको बंदूक उठाने की जरूरत नहीं है। डिब्रूगढ़ और धेमाजी को जोड़ने वाली ब्रह्मपुत्र नदी पर बोगीबील पुल के बारे में बात करते हुए,शाह ने कहा कि यह पूरी दुनिया के सामने भारत की प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने कहा…हालांकि,भारत में बहुत कम लोग जानते हैं कि बोगीबील पुल मिसिंग समुदाय के मेरे भाइयों और बहनों की कड़ी मेहनत और पसीने से बनाया गया था। आज,यह पुल देश भर में और विश्व स्तर पर एक नए भारत की सोच का एक शक्तिशाली प्रतिनिधित्व बन गया है।’ केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि असम से राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे, लेकिन यह पुल अधूरा ही रहा। असम के लोगों ने मोदी जी पर भरोसा किया।


Share

Check Also

मुंबई@अजीत पवार की विमान हादसे में हुई मौत की जांच सीआईडी को सौंपी गई

Share मुंबई,30 जनवरी 2026। महाराष्ट्र सरकार ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की विमान हादसे में हुई …

Leave a Reply