अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी को अंबिकापुर बंद को लेकर गुरुवार को स्वर्ण समाज की बैठक अग्रसेन भवन में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से बंद को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई और विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों को कन्वेयर नियुक्त किया गया। बैठक में स्वर्ण फॉर्म की ओर से संजय अग्रवाल को कन्वेयर नियुक्त किया गया। वहीं मुख्य कन्वेयर के रूप में क्षत्रिय समाज की ओर से क्षत्रिय युवा महासभा के अध्यक्ष शिवेश सिंह (बाबू), ब्राह्मण समाज की ओर से सर्व ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष अनिल तिवारी, अग्रवाल समाज से शुभम अग्रवाल, कायस्थ समाज से अनिल सिन्हा, सिंधी समाज से अध्यक्ष अशोक नागवानी तथा केशरवानी समाज से विजय गुप्ता (दारा) को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक को संबोधित करते हुए आईबी तिवारी ने कहा कि विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। अनिल तिवारी ने कॉलेज के विद्यार्थियों को भी इस आंदोलन में शामिल करने का सुझाव दिया। अतुल सिंह ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है और मौजूदा नीतियां समाज को विभाजित करने का काम कर रही हैं। क्षत्रिय युवा महासभा के अध्यक्ष शिवेश सिंह (बाबू) ने कहा कि जिस समाज के समर्थन से भाजपा सत्ता में आई थी, उसी समाज के हितों के खिलाफ यूजीसी का नया कानून लाया गया है। यह कानून सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करेगा और इसके राजनीतिक परिणाम भी सामने आएंगे। बैठक में अजय नारायण पांडे, प्रेम शंकर राणा, उदय सिंह, राकेश शुक्ला, रविंद्र कुमार सिंह, नीलम शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा, दिनेश गर्ग, अतुल सिंह, विजय कुमार गुप्ता, बालमुकुंद वर्मा, प्रदीप कुमार शुक्ला, चंदन तिवारी, अनिल कुमार दुबे, सुरेंद्र शास्त्री, सुशांत तिवारी, अमित सिंह, विजय सिंह, शशिकांत सिंह, दिनेश अग्रवाल, कार्तिक शुक्ल, सुरेंद्र नारायण सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, गोपाल तिवारी, शुभम अग्रवाल, सज्जन मित्तल, रेणुका शुक्ला सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur