Breaking News

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share


रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर में चक्काजाम किया। आम आदमी पार्टीधान खरीदी की तारीख 28 फरवरी तक बढ़ाने की मांग कर रही है। किसानों की समस्या को लेकर रायपुर जिले के अभनपुर नेशनल हाईवे-30 के पास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया। उन्होंने सरकार पर किसानों की अनदेखी और धान खरीदी में साजिश का आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का किसान आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। सरकार ने घोषणा की थी कि धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होगी,लेकिन कई जगहों पर खरीदी 17, 18 और कहीं 25 नवंबर से शुरू हुई। अब सरकार 31 जनवरी की बजाय 29 जनवरी को ही धान खरीदी बंद कर रही है, जो किसानों के साथ सीधा धोखा है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार ने साजिश के तहत लाखों छोटे किसानों से जबरन रकबा समर्पण कराया। कई किसानों को अब तक न ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन टोकन मिला। छोटे किसानों को 1, मीडियम को 2 और बड़े किसानों को 3 टोकन दिए गए,इसके बावजूद किसान आज भी अपनी पूरी धान नहीं बेच पा रहे हैं। खरीदी केंद्रों की दैनिक लिमिट कम कर दी गई, जिससे किसान लाइन में खड़े होकर परेशान होते रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply