
बैकुण्ठपुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। विकसित भारत जी राम जी जनजागरण अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मंडल पटना द्वारा देवगढ़ धाम में मंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के मुख्य आतिथ्य तथा मंडल अध्यक्ष रामलखन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
गांवों को मिलेगा रोजगार और विकास का नया आधार-देवेन्द्र तिवारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मनरेगा को बंद किए जाने को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि मनरेगा की कमियों को दूर कर ‘विकसित भारत जी राम जी कानून’ लागू किया गया है, उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था के तहत अब ग्रामीण श्रमिकों को 100 नहीं बल्कि 125 दिन का रोजगार मिलेगा,मजदूरी भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी, विकास कार्यों की गति तेज होगी, देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना से गांवों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
गांव-गांव पहुंचेगा जनजागरण अभियान
जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि गांवों में जनचौपाल आयोजित की जाए, हाट-बाजारों में नुक्कड़ सभाएं की जाएं, घर-घर जनसंपर्क कर योजनाओं की जानकारी दी जाए, ताकि विकसित भारत जी राम जी योजना का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों तक पहुंच सके।
ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा सीधा लाभ-रविशंकर शर्मा : पूर्व जिला उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास होगा तथा आम जनता को स्थायी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
डिजिटल व्यवस्था से खत्म होगा भ्रष्टाचार –कपिल जायसवाल : जिला महामंत्री कपिल जायसवाल ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी गई है। पूरी व्यवस्था को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी, श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, भुगतान में गड़बड़ी नहीं होगी।
भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित : सम्मेलन में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहरलाल गुप्ता,पूर्व जिला उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा,जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू, जिला महामंत्री कपिल जायसवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री सिंह, पूर्व जिला महामंत्री विनोद साहू, जिला मंत्री शारदा गुप्ता,सुनिता कुर्रे,जिला मीडिया प्रभारी तीरथ राजवाड़े,नगर पंचायत उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष रामलखन यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य योगेन्द्र मिश्रा,मंडल महामंत्री सचिदानंद द्विवेदी, सत्यम साहू,सरपंच नरेन्द्र सिंह, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलराज रवि, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राजवाड़े, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीता यादव सहित जिला, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंच संचालन : कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल महामंत्री सचिदानंद द्विवेदी एवं सत्यम साहू द्वारा किया गया।
मोदी सरकार की योजनाओं से मिल रहा सीधा लाभ-मोहित पैकरा
जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकसित भारत जी राम जी योजना ग्रामीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी।
पूरा देश कर रहा प्रधानमंत्री का अभिनंदन-जवाहरलाल गुप्ता
पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहरलाल गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना के लिए पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन कर रहा है, जबकि कांग्रेस जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur