चंडीगढ़,29 जनवरी 2026। बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठ को असफल बनाते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ ने कई राउंड फायर भी किए। इसके बाद पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार को कई घंटे सर्च ऑपरेशन भी चलाया। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि सीमावर्ती जिला फाजिल्का में काउंटर इंटेलीजेंस तथा बीएसएफ ने मिलकर आज सुबह एक ऑपरेशन फाजिल्का के पास गांव तेजा राहेला में चलाया। इससे पहले बीती रात पाकिस्तान की तरफ से बीओपी जीजी-3 के रास्ते से घुसपैठ का प्रयास किया गया। बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की, तो घुसैठिए वहां से फरार हो गए। इसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार व गोली सिक्का बरामद किया गया। डीजीपी ने बताया कि इस संयुक्त ऑपरेशन के दौरान एक गफ्फार सिक्योरिटी पिस्टल, 20 पिस्टल, 39 मैगज़ीन, 310 जि़ंदा कारतूस,02 बैकपैक और 2.160 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। शुरुआती जांच से पता चला है कि पाकिस्तान के तस्करों ने ज़ीरो लाइन पार की और सीमा बाड़ के पास सक्रिय हुए। घुसपैठिए रात के अंधेरे और घने कोहरे का फायदा उठाकर भारतीय इलाके में हथियार और नशीले पदार्थ भेजने की कोशिश कर रहे थे। सतर्क बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ को रोकने के लिए कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद एक गहन संयुक्त तलाशी अभियान में यह बरामदगी हुई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur