Breaking News

नई दिल्ली@कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात कर कहा…सब ठीक

Share

नई दिल्ली,29 जनवरी 2026। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। संसद भवन स्थित खरगे के कार्यालय में हुई इस बैठक को थरूर ने बहुत सार्थक और सकारात्मक करार दिया। उन्होंने कहा कि, सब कुछ ठीक है और हम सब एकसाथ आगे बढ़ रहे हैं। बैठक करीब आधे घंटे से अधिक समय तक चली। थरूर ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद। आज कई मुद्दों पर गर्मजोशी और रचनात्मक चर्चा हुई। हम सब एक ही पटल पर हैं और भारत की जनता की सेवा के लिए मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। इसके बाद थरूर ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केरल में आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से इनकार करते हुए कहा कि यह उनके लिए कभी मुद्दा नहीं रहा। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि अपनी ही पार्टी के नेताओं से मिलने में कोई अजीब बात नहीं है। थरूर ने कहा कि उनका ध्यान तिरुवनंतपुरम की जनता की सेवा और संसद में उनके हितों की रक्षा पर है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद समयबद्ध जांच होगी : नागरिक उड्डयन मंत्रालय

Share नई दिल्ली,29 जनवरी 2026। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार का कहना है कि बारामती …

Leave a Reply