Breaking News

अम्बिकापुर@सभी समाज की महिलाओं ने मिलकर मनाया गणतंत्र दिवस,समभाव महिला मंच का अलंकार ग्रीन्स में आयोजन

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,27 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। सभी समाज की बहनों के साझा मंच समभाव महिला मंच द्वारा 26 जनवरी को अलंकार ग्रीन्स में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंच से जुड़ी लगभग 75 महिलाओं ने सहभागिता की। आयोजन में महापौर मंजूसा भगत विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। गीत प्रस्तुत करने वालों में संतोष पांडे, वंदना दत्ता, मुक्ता गुप्ता, अनुभा डबराल, संगीता मुखर्जी, हेना सेन, जया तिवारी, रिया तिवारी, लिली बसु राय,नीलिमा मिश्रा,मधु चौधरी,नुजहत फातिमा, राखी चक्रवर्ती, लिली कहकशां एवं अतिशि भट्टाचार्य शामिल रहीं। वहीं अंजुम शमीम, नीलिमा गोयल एवं विमला यादव ने देशभक्ति कविता पाठ किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिम्मेदारी किरण गुप्ता, हिना परवीन, संजीता स्वर्णकार एवं आशा गुप्ता ने निभाई। समूह नृत्य भी कार्यक्रम का आकर्षण रहा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि फरवरी माह में सभी समाज की महिलाओं द्वारा एक दिवसीय आनंद मेला कला केंद्र मैदान में आयोजित किया जाएगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply