Breaking News

अम्बिकापुर@गणतंत्र दिवस पर अंबिकापुर के वाटर पार्क में युवाओं के गुटों में जमकर मारपीट,वीडियो वायरल

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,27 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां शहर सहित जिलेभर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए,वहीं बड़ी संख्या में युवा पार्कों और पिकनिक स्पॉट्स की ओर घूमने निकल पड़े। शहर के संजय पार्क,वाटर पार्क सहित अन्य स्थानों पर युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इसी दौरान अंबिकापुर के वाटर पार्क में युवक-युवतियों के कई गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,वाटर पार्क में मौज-मस्ती के दौरान विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते अलग-अलग गुटों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। वायरल वीडियो में एक युवक को कई लोगों द्वारा पीटते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे गुट में भी इसी तरह की मारपीट होती नजर आ रही है। इसके अलावा युवतियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक युवक को लेकर दो युवतियों के बीच विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। लगातार बढ़ते विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
शहर में बढ़ रही मारपीट की घटनाएं : अंबिकापुर शहर में हाल के दिनों में चाकूबाजी और मारपीट की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। इन घटनाओं में अधिकतर युवा शामिल पाए जा रहे हैं। कई मामलों में युवतियां भी हिंसक झड़पों में शामिल नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया और मोबाइल के दौर में वीडियो वायरल होने के बावजूद युवाओं में किसी तरह का डर दिखाई नहीं दे रहा, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply