Breaking News

अम्बिकापुर@फर्जी नाम से फेसबुक पर प्रेमजाल…युवतियों से छेड़छाड़ व ठगी

Share


रेलवे अफसर बनकर करता रहा धोखाधड़ी,आरोपी गिरफ्तार
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,27 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। सोशल मीडिया के जरिए पहचान छुपाकर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने का मामला सामने आया है। खुद को हिंदू बताकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले युवक ने होटल में मिलने के बहाने एक युवती से छेड़छाड़ की, जबकि दूसरी युवती से 54 हजार रुपए की ठगी की। आरोपी खुद को बिलासपुर में पदस्थ रेलवे अफसर बताता था,जबकि वह पटना में एक कपड़े की दुकान में काम करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार बिहार के पटना निवासी मोहम्मद महफूज ने फेसबुक पर तरुण पैकरा नाम से फर्जी आईडी बनाई थी। वह पैकरा सरनेम वाली युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। बातचीत बढऩे पर वह अपना नाम स्वराज पैकरा बताकर शादी और सरकारी नौकरी का झांसा देता था। आरोपी दो दिन पूर्व अंबिकापुर पहुंचा और एक आदिवासी युवती को मिलने बुलाया। शहर के एक होटल में स्वराज पैकरा नाम से फर्जी पहचान देकर कमरा बुक कराया और दो दिन तक रुका। इस दौरान युवती को संदेह हुआ। युवक के बाहर जाने पर बैग की जांच में उसका असली आधार कार्ड मिला।
शिकायत पर गिरफ्तारी
युवती की सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने अंबिकापुर की एक अन्य युवती,जो माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है,से 54 हजार रुपए की ठगी की। थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने युवतियों से सोशल मीडिया पर सतर्क रहने और संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply